Malaika Arora ने एनिमल प्रिंट ड्रेस पहनकर नए फोटोशूट में बरपाया कहर, देखिए तस्वीरें
मलाइका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो इन दिनों अर्जुन कपूर को डेट करने के चलते सुर्खियों में हैं. दोनों तकरीबन चार साल से रिलेशनशिप में हैं. अर्जुन को डेट करने से पहले मलाइका का अरबाज खान से तलाक हो गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फोटोशूट में मलाइका ब्लिंगी एनिमल प्रिंट ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. ड्रेस में क्रिसक्रॉस हॉल्टर नेकलाइन है और बॉडी फिट ड्रेस मलाइका के फिगर पर शानदार लग रही है.
मलाइका के इस ड्रेस के डिज़ाइनर नईम खान हैं जबकि उनकी स्टाइलिंग मानेका हरिसिंघानी ने की है. मलाइका का मेकअप गोल्ड टच लिया हुआ है जबकि उन्होंने मिनिमल एक्सेसरी कैरी की है.
मलाइका ने विंग आईलाइनर, शिमरी आई शैडो, ब्रोंज चीक्स, न्यूड ब्राउन लिप्स,मस्कारा और हाईलाइटर से लुक को शानदार बनाया है. उनका हेयर और मेकअप महक ओबेरॉय ने किया है.
47 साल की मलाइका अपने जबरदस्त फैशन सेंस की वजह से जानी जाती हैं और उनका ये लुक भी फैन्स के दिल में उतर गया है. मलाइका जल्द ही मॉडल ऑफ़ द ईयर रियलटी शो में बतौर जज नजर आएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -