सुर्ख जोड़ा पहन, नजरें झुका, धीमे-धीमे कदमों से यूं चलीं Malaika Arora, दुल्हन के लिबास में देखकर उड़ जाएंगे Arjun Kapoor के भी होश!
मलाइका अरोड़ा का हर अंदाज निराला है लेकिन इस बार उन्होंने हुस्न की जो बिजलियां गिराई है उन्हें देखकर अर्जुन कपूर की भी सांसे अटकने वाली हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुल्हन के लिबास में मलाइका अरोड़ा इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि देखने वाला उन्हें बस एक टक देखता ही रह जा रहा है.
लैकमे फैशन वीक में रैंप पर उतरीं मलाइका अरोड़ा को जिसने भी देखा उसके होश ही उड़ गए. सुर्ख जोड़े में मलाइका अरोड़ा का रूप और भी निखरकर आ रहा था.
इस लहंगे के साथ मलाइका ने गले में रानी हार, माथा पट्टी और मांग टीका पहना है. हाथों में दो बड़े-बड़े कंगन पहने नजरें झुकाए मलाइका धीमे-धीमे कदमों से आगे बढ़ते आ रही हैं.
अब तक मलाइका को वेस्टर्न और बोल्ड आउटफिट में ही ज्यादातर देखा जाता रहा है. वहीं अगर वो इंडियन आउटफिट पहनती हैं तो साड़ी और लहंगों में नजर आती हैं लेकिन दुल्हन के रूप में तो मलाइका का जवाब नहीं.
सोशल मीडिया पर अब दुल्हन बनीं मलाइका का ये लुक खूब वायरल हो रहा है. जिसे मलाइका के फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -