एक्सप्लोरर
Malaika Arora = मदहोशी, मदमस्त, दिलकश और हसीन! कुछ ऐसी लगतीं हैं इन तस्वीरों में आप
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/cc4d99b18bf7ad633900aca5def5c55e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मलाइका अरोड़ा (फोटो- इंस्टाग्राम)
1/6
![ये आंखें, ये मस्ती...कयामत, कयामत, कयामत, कयामत. मलाइका अरोड़ा वाकई कयामत है. इन्हें देख लोग दिल थाम लेते हैं. इन्हें देखकर फैंस की सांसे अटक जाती हैं. इनके जलवे के आगे भला कौन टिक सकता है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/6be5cee1e584635e072c0d31aebd77f59759e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये आंखें, ये मस्ती...कयामत, कयामत, कयामत, कयामत. मलाइका अरोड़ा वाकई कयामत है. इन्हें देख लोग दिल थाम लेते हैं. इन्हें देखकर फैंस की सांसे अटक जाती हैं. इनके जलवे के आगे भला कौन टिक सकता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/6
![मलाइका अरोड़ा ने ये लेटेस्ट तस्वीरें क्या शेयर की. सोशल मीडिया पर फैंस उनके कायल हो गए. सिल्वर मैटेलिक साड़ी और स्टाइलिश डिजाइनर ब्लाउज़. और उस पर मलाइका की अदाएं. भई लोगों को दीवाना तो होना ही था. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/93c8e69d483fb5488a47db5891c1c005c5cd7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मलाइका अरोड़ा ने ये लेटेस्ट तस्वीरें क्या शेयर की. सोशल मीडिया पर फैंस उनके कायल हो गए. सिल्वर मैटेलिक साड़ी और स्टाइलिश डिजाइनर ब्लाउज़. और उस पर मलाइका की अदाएं. भई लोगों को दीवाना तो होना ही था. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/6
![मलाइका अरोड़ा 47 साल की हैं. लेकिन उनके स्टाइल के आगे उनकी उम्र कहीं मायने नहीं रखती है. दो दशकों से इंडस्ट्री में काबिज मलाइका आज भी न्यू कमर पर भारी पड़ती हैं. कम से कम ये तस्वीरें तो यही साबित करती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/31927346ef6cec0d20d88685f8f05f7f776fd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मलाइका अरोड़ा 47 साल की हैं. लेकिन उनके स्टाइल के आगे उनकी उम्र कहीं मायने नहीं रखती है. दो दशकों से इंडस्ट्री में काबिज मलाइका आज भी न्यू कमर पर भारी पड़ती हैं. कम से कम ये तस्वीरें तो यही साबित करती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/6
![बॉलीवुड सेलेब्रिटी मलाइका रविवार को बिग बॉस ओटीटी के प्रीमियर में कुछ इस अंदाज में नजर आई थीं और अब अपने कम्प्लीट लुक की ये तस्वीरें मलाइका ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/89738eedd0f9111f8a9557726bfb68f319333.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड सेलेब्रिटी मलाइका रविवार को बिग बॉस ओटीटी के प्रीमियर में कुछ इस अंदाज में नजर आई थीं और अब अपने कम्प्लीट लुक की ये तस्वीरें मलाइका ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/6
![मलाइका न एक्ट्रेस हैं और न ही काफी समय से किसी फिल्म में नजर आई हैं. बावजूद उसके उनकी पॉपुलैरिटी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस पर भारी पड़ती है. अब इसके पीछे क्या राज़ है वो मलाइका ही जाने. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/c5f6b461129725298a77016981aabe6385a7d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मलाइका न एक्ट्रेस हैं और न ही काफी समय से किसी फिल्म में नजर आई हैं. बावजूद उसके उनकी पॉपुलैरिटी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस पर भारी पड़ती है. अब इसके पीछे क्या राज़ है वो मलाइका ही जाने. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/6
![हम तो केवल बात करते हैं मलाइका के स्टाइल की. मॉर्निंग वॉक से लेकर लेट लाइट इन हाउस पार्टी तक मलाइका घर से निकलती हैं तो उनके स्टाइल और फैशन सेंस के चर्चे अपने आप होने लगते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/837b0b44252d73ddcda89d0ab6cad2c9a37f9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम तो केवल बात करते हैं मलाइका के स्टाइल की. मॉर्निंग वॉक से लेकर लेट लाइट इन हाउस पार्टी तक मलाइका घर से निकलती हैं तो उनके स्टाइल और फैशन सेंस के चर्चे अपने आप होने लगते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 09 Aug 2021 07:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)