Malaika Arora House Photos: तलाक के बाद इस घर में रहती हैं मलाइका अरोड़ा, बेहद Cosy Flat को बनाया है लग्जरी, देखें INSIDE तस्वीरें
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा तलाक के बाद मुंबई में एक बेहद कोजी फ्लैट में रहती हैं. ये अभिनेत्री minimal living में यकीन रखती हैं और उनके घर को जब आप अंदर से देखेंगे तो आपको भी यकीन हो जाएगा. बहुत ही कम जगह को मलाइका ने खूबसूरती से सजा रखा है. घर का हर एक कॉर्नर बहुत खूबसूरत है. इस घर में मलाइका अपने बेटे अरहान के साथ रहती हैं. आज आपको मुंबई के बांद्रा स्थित मलाइका अरोड़ा के इस घर के अंदार की तस्वीरें दिखाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमलाइका के इस घर का इंट्रेस काफी खूबसूरत है जिसे ये एक्ट्रेस फूलों से सजा कर रखती हैं. एंट्रसे के चारों तरफ मिरर भी लगा हुआ है. दीवाली हो या फिर कोई और त्यौहार इस जगह को वो बहुत ही सुंदर तरीके से सजाती हैं और अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
मलाइका ने अपने बेडरूम की दीवारों के लिए सफेद रंग चुना है. इसके अलावा मलाइका के घर में सोफे का कलर भी सफेद ही है जिसकी तस्वीरें आप अक्सर उनके इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं.
मलाइका का कीचन भी छोटा है और काफी अच्छे से उसे एक्ट्रेस ने मेंटेन कर रखा है. अपने बेटे के लिए वो खाना भी बनाती हैं.
ये एक्ट्रेस खाने-पीने की शौकीन है. अक्सर ही उनके घर पर करीना, अमृता सहित करीबी दोस्त डिनर और लंच के लिए आते रहते हैं. ऐसे में मलाइका के लिविंग रुम में बड़ा सा डाइनिंग टेबल है.
ये मलाइका अरोड़ा के बालकनी की तस्वीरें हैं. ये अभिनेत्री घर में अपना ज्यादातर समय इधर बिताती हैं.
मलाइका के लिविंग रुमें सिटिंग एरिया भी है. यहां पर टीवी और कुछ जरुरी सामान भी रखे रहते हैं.
मलाइका के लिविंग रुम में एक काउच भी है जहां पीछे मिरर लगा हुआ है. इसके अलावा सिटिंग एरिया में बैठकर ही मलाइका योगा वगैरह भी करती हैं.
पढ़ने की शौकीन मलाइका ने छोटा सा कॉर्नर भी बना रखा है जहां उनकी पसंदीदा किताबें रखी रहती हैं.
मलाइका इस घर में अरबाज खान से तलाक के बाद 2016 में शिफ्ट हुई थीं.
मलाइका के लिविंग रुम में ब्लू कलर के सिंगल सोफे भी हैं. उनका घर में पूरी तरह वूडेन फ्लोरिंग है जो इसे और भी खूबसूरत बनाता है.
मलाइका को अपने घर की बालकनी काफी अच्छी लगती है वे यहां अक्सर अपने डॉग और बेटे के साथ टाइम स्पेंड करती हुई नजर आती हैं.
अपनी बालकनी में ही अक्सर मलाइका तस्वीरें भी क्लिक कराती हैं और अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -