एक्सप्लोरर
उम्र में 12 साल छोटे Arjun Kapoor को डेट करने पर बोलीं थीं Malaika Arora, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना'
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/31220417/mlaika.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/5
![बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने 2017 में अरबाज खान से तलाक ले लिया था. इसके बाद उन्हें अर्जुन कपूर से प्यार हो गया. दोनों तकरीबन तीन साल से रिलेशनशिप में हैं. मलाइका को अक्सर उम्र में 12 साल छोटे अर्जुन के साथ डेट करने की वजह से ट्रोल किया जाता है जिसपर एक इंटरव्यू में उन्होंने विस्तार से बात की थी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/31220417/mlaika.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने 2017 में अरबाज खान से तलाक ले लिया था. इसके बाद उन्हें अर्जुन कपूर से प्यार हो गया. दोनों तकरीबन तीन साल से रिलेशनशिप में हैं. मलाइका को अक्सर उम्र में 12 साल छोटे अर्जुन के साथ डेट करने की वजह से ट्रोल किया जाता है जिसपर एक इंटरव्यू में उन्होंने विस्तार से बात की थी.
2/5
![मलाइका ने कहा था, 'परेशानी उम्र में नहीं है. समाज महिलाओं को नींचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है. अगर आप इंडिपेंडेंट और मजबूत महिला हैं तो आप सॉफ्ट टारगेट हैं. मुझे अक्सर सोशल मीडिया पर सलाह दी जाती है कि मुझे अपनी उम्र के मुताबिक कपड़े पहनने चाहिए . इसका क्या मतलब है? आप वो पहनते हैं जो आपको पसंद हो?अगर मेरे पहनावे से आपको दिक्कत है तो ये आपकी परेशानी है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/31220337/1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मलाइका ने कहा था, 'परेशानी उम्र में नहीं है. समाज महिलाओं को नींचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है. अगर आप इंडिपेंडेंट और मजबूत महिला हैं तो आप सॉफ्ट टारगेट हैं. मुझे अक्सर सोशल मीडिया पर सलाह दी जाती है कि मुझे अपनी उम्र के मुताबिक कपड़े पहनने चाहिए . इसका क्या मतलब है? आप वो पहनते हैं जो आपको पसंद हो?अगर मेरे पहनावे से आपको दिक्कत है तो ये आपकी परेशानी है.
3/5
![मलाइका ने आगे कहा, 'अगर मेरे दोबारा रिश्ते में पड़ने से आपको परेशानी है तो ये आपकी दिक्कत है.अगर मेरे पार्टनर की एज कम होने से आपको दिक्कत है तो ये आपकी परेशानी है. मैं यहां सबको खुश करने नहीं आई हूं.'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/31220313/a-complete-timeline-of-malaika-arora-amp-arjun-kapoor-rsquo-s-love-story1200-1553781146_1200x900.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मलाइका ने आगे कहा, 'अगर मेरे दोबारा रिश्ते में पड़ने से आपको परेशानी है तो ये आपकी दिक्कत है.अगर मेरे पार्टनर की एज कम होने से आपको दिक्कत है तो ये आपकी परेशानी है. मैं यहां सबको खुश करने नहीं आई हूं.'
4/5
![बढ़ती उम्र के साथ मैं ये बात सीख गई हूं कि लोगों की बातों से कैसे निपटना है.लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, इससे मुझे एक परसेंट भी फर्क नहीं पड़ता. क्या आप मेरे बिल भर रहे हैं? तो आपको मैं किस बात की सफाई दूँ?कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना.'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/31220251/2019_3largeimg05_Tuesday_2019_114848584.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बढ़ती उम्र के साथ मैं ये बात सीख गई हूं कि लोगों की बातों से कैसे निपटना है.लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, इससे मुझे एक परसेंट भी फर्क नहीं पड़ता. क्या आप मेरे बिल भर रहे हैं? तो आपको मैं किस बात की सफाई दूँ?कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना.'
5/5
![मलाइका 48 साल की हैं जबकि अर्जुन की उम्र 35 साल है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/31220236/arjun-kapoor-and-malaika-arora-the-unconventional-couple-in-b-town-5-920x518.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मलाइका 48 साल की हैं जबकि अर्जुन की उम्र 35 साल है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)