Malaika Arora with Son Arhaan: हफ्ते भर बाद बेटे अरहान संग घर के नीचे टहलती दिखीं मलाइका अरोड़ा, ऐसा दिखा मां-बेटे का स्टाइल
हफ्ते भर तक घर में बंद रहने के बाद गुरुवार शाम मलाइका अरोड़ा एक बार फिर कैमरों में कैद हो गईं. बड़े ही स्टाइल से घर से निकलीं मलाइका के साथ इस बार उनके बेटे अरहान भी दिखे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअरहान इन दिनों भारत में हैं और मम्मी के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. लिहाजा मलाइका और अरहान ईवनिंग वॉक पर बाहर निकलें.
इस दौरान मलाइका और अरहान के साथ उनका Pet भी नजर आया जिसे घुमाने के लिए दोनों आज घर से बाहर दिखे.
मलाइका और उनके बेटे अरहान दोनों का ही स्टाइल जबरदस्त था. मलाइका ग्रीन कलर के जिम वियर में स्पॉट हुईं तो वहीं अरहान भी स्टाइलिश लुक में नजर आए,
अरहान खान ने इस दौरान स्टाइलिश चेक की शर्ट पहनी थी जिसे उन्होंने हाफ टकइन किया था. वहीं स्टाइलिश लोवर में उनका स्टाइल कमाल का था.
पिछले 6 दिनों से मलाइका घर से बाहर नहीं निकल रही थीं. बुधवार को उनके और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबरें दिनभर छाई रही थीं.
शाम होते होते अर्जुन कपूर ने पोस्ट कर इन खबरों को खंडित कर दिया. उन्होंने इन खबरों को महज अफवाह ही बताया.
दरअसल जिस तरह से मुंबई में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए मलाइका ने घर में ही रहना शुरू कर दिया था. लेकिन खबर आई कि अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद अब मलाइका घर से नहीं निकल रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -