जरुरत से ज्यादा लॉन्ग ये प्लाज़ो स्टाइल लोअर मलाइका के लिए परेशानी का सबब बना हुआ नज़र आया और फैंस को भी मलाइका का ये अवतार कुछ खास पसंद नहीं आया.
2/7
हालांकि मलाइका काफी स्टाइलिश हैं और कुछ भी नया ट्राई करने से नहीं घबराती. और जब उन्होंने कुछ नया आज़माया है वो काफी खूबसूरत ही लगी हैं. खासतौर से उनका जिम लुक सुर्खियों में उन्हें बनाए रखता है.
3/7
आउटफिट का कलर कॉम्बिनेशन भले ही ठीक था लेकिन इस आउटफिट में मलाइका नहीं जचीं. खास बात ये थी कि खुद मलाइका भी इसमें कम्फर्टेबल भी नहीं थी. वो बार बार अपनी ड्रेस को ठीक करती नज़र आ रही थीं.
4/7
मलाइका अरोड़ा आज बांद्रा में स्पॉट हुईं लेकिन इस बार उनके आउटफिट ने उनके फैंस को निराश किया. वो शॉर्ट टॉप व्हाइट एंड ब्लैक लूज़ लॉन्ग लोअर में नज़र आई थीं जिसके साथ उन्होंने बालों का बन बनाया हुआ था.
5/7
लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है जब फैशन के नाम पर ये हसीना कुछ ऐसा पहन गईं जिसे लोगों ने सिरे से नकार दिया. ऐसा ही कुछआज भी मलाइका के साथ हुआ.
6/7
योगा सेंटर हो, जिम या फिर डांस क्लासेस मलाइका अरोड़ा हमेशा ही अपने लुक को लेकर छाई रहती हैं. लेकिन इस बार लगता है मलाइका की च्वाइस ने उन्हें धोखा दे दिया.
7/7
यूं तो मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) जितना अपनी फिटनेस पर ध्यान देती हैं उतना ही वो अपने अपीयरेंस का भी खूब ख्याल रखती हैं.