स्टाइलिश बूट्स से लेकर खूबसूरत पेंडेंट तक, देखिए Malaika Arora की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं कौन-कौन सी चीज़ें
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की फैशन क्वीन हैं. वो अक्सर अपने स्टाइलिश अंदाज़ के चलते सुर्खियों में रहती हैं. आज हम डालेंगे उनकी स्टाइलिश लाइफ पर एक नजर...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमलाइका को एक्सेसरीज से बहुत प्यार है. खासकर उन्हें अपने गले में 'M' नाम का पेंडेंट काफी पसंद है. यह बड़ा सा लॉकेट मलाइका के गले में खूब जंचता है.
मलाइका को गोल्ड एक्सेसरी से भी बहुत लगाव है. वह अपनी फैशन ड्रेसेस के साथ एक गोल्ड ईयररिंग कभी न कभी मैच करती जरूर दिख जाती हैं.
मलाइका पार्टीज में अपने लुक के साथ ओवरडू नहीं करती हैं. वह पार्टी की फैशनेबल ड्रेसेस के साथ कानों में डायमंड स्टड पहनना प्रिफर करती हैं.
वेकेशन पर कूल सनग्लासेस लगाना भी मंदिरा को काफी पसंद है. वह अक्सर आउटिंग पर कूल सनग्लासेस लगाये दिख जाती हैं.
मलाइका का शूज कलेक्शन भी काफी बड़ा है. अपने घर में उन्होंने अपने शू कलेक्शन के लिए एक अलग जगह बनाई है. इसमें बूट्स से लेकर स्नीकर्स, हाई हील्स और कई तरह की सैंडल मौजूद हैं.
मलाइका बैग्स की भी दीवानी हैं. उन्हें खासकर स्लिंग बैग बहुत पसंद है और वह अक्सर कई तरह के स्लिंग बैग कैरी करती दिख जाती हैं.
मलाइका की वार्डरोब में उनकी गुच्ची की डिज़ाइनर बेल्ट का भी अहम स्थान है. अक्सर अपनी डेनिम आउटफिट के साथ मलाइका गुच्ची की य बेल्ट लगाए जरूर दिखती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -