अर्जुन को फोन के लिए टोकना मलाइका अरोड़ा को पड़ा भारी, अब ये कहकर एक्ट्रेस को किया हेटर्स ने ट्रोल
योगा क्लासेस जाती हुई मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) फिर एक बार अपनी तस्वीरों के चलते ट्रोल हुईं. इस बार उनकी ट्रोलिंग का रीजन उनके कपड़े नहीं, बल्कि कुछ और था. जो सुन यकीनन आपको क्या अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को भी हंसी आ जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब आप सोच रहे होंगे कि मलाइका को ट्रॉल होता देख भला अर्जुन क्यों हसेंगे, वैसे अर्जुन का हंसना लाजमी है. क्योंकि जिस चीज के लिए मलाइका अर्जुन को हमेशा से टोकती आईं है, अब वही भूल वह खुद कर रही हैं.
दरअसल हुआ यूं कि जब मीडिया के सामने मलाइका अरोड़ा योगा क्लासेस में जाते हुए अपने फोन पर कुछ ज्यादा ही बिजी दिखी तो दर्शकों को मलाइका कि वह बात याद आ गई जिसके चलते वह अर्जुन को टोका करती हैं
मलाइका को पसंद नहीं कि अर्जुन फोन हर वक्त चिपके रहे ऐसे में मलाइका की इन तस्वीरों को देख दर्शकों को भी उनकी ये बात की याद आ गई.
मलाइका अरोड़ा को फोन से चिपका देख दर्शकों ने उन्हें यह कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया कि मैडम सीख देने से पहले खुद भी इस चीज को अपना लीजिए.
तो वहीं अन्य यूजर ने लिखा- मैडम कितना फोन चलाती हैं आप...
वहीं बात करें मलाइका अरोड़ा के लुक की तो एक्ट्रेस हाईबन के साथ नियोन ब्रालेट और शॉर्ट्स पहने नजर आईं.
मलाइका अरोड़ा अपनी टोंड फिगर को मेंटेन करने के लिए रोजाना योगा करती है. साथ ही साथ जिम में खूब पसीना भी बहाती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -