मॉडल नहीं बल्कि टीचर बनना चाहती थीं Malaika Arora, जानते हैं किस सब्जेक्ट में है एक्ट्रेस की दिलचस्पी?
मलाइका अरोड़ा अपने दौर की मशहूर मॉडल रह चुकी हैं. उन्होंने वीडियो एल्बम की और कई फिल्मों में शानदार और यादगार परफॉर्मेंस दी हैं. छईयां छईया से लेकर मुन्नी बदनाम और अनारकली डिस्को चली जैसे गानों से धूम मचाने वालीं मलाइका आज जानी मानी बॉलीवुड सेलेब हैं. (Photo Credit - Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन क्या आप जानते हैं मलाइका कभी डांसर, परफॉर्मर या मॉडल बनना ही नहीं चाहती थीं. बल्कि उनका सपना तो कुछ और था. दरअसल, मलाइका को टीचर बनने में ज्यादा रूचि थी और वो अपना फेवरेट साइकोलॉजी सब्जेक्ट छात्रों को पढ़ाना चाहती थीं.(Photo Credit - Instagram)
इस सब्जेक्ट से मलाइका को काफी लगाव है क्योंकि वो लोगों का माइंड और बॉडी लैंग्वेज आसानी से पढ़ लेती हैं. यही कारण था कि वो इसी सब्जेक्ट में करियर बनाना चाहती थीं. लेकिन इनकी किस्मत ने इनके लिए कोई और जिंदगी और राह चुन रखी थी. (Photo Credit - Instagram)
किस्मत से मलाइका अरोड़ा मॉडलिंग में आ गईं और यहां उन्हें अलग अलग मौके मिलते गए जिन्हें वो चुनते गईं और आज उन्होंने जिंदगी में दौलत से लेकर शोहरत तक सब कुछ हासिल कर लिया है. आज वो इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस और स्टाइलिश सेलेब्रिटी में चुनी जाती हैं.(Photo Credit - Instagram)
मलाइका अरोड़ा को असल पहचान शाहरुख खान के साथ दिल से गाने में ट्रेन की छत पर डांस करके मिला थी. इस गाने की चर्चा आज भी खूब होती है. इसके अलावा भी मलाइका ने कई बेहतरीन डांस नंबर किए हैं. (Photo Credit - Instagram)
जल्द ही मलाइका एक और रियलिटी शो में नज़र आने वाली हैं जिसमें वो कुकिंग करती दिखाई देंगी. इस शो का नाम है - Star vs Food. जिसमें मलाइका अरोड़ा के अलावा करण जौहर, अर्जुन कपूर, करीना कपूर जैसे सितारे नज़र आएंगे. (Photo Credit - Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -