लूज शर्ट और लॉन्ग बूट्स में Arjun Kapoor के साथ सहेली Kareena Kapoor के घर पहुंचीं Malaika Arora, देखें तस्वीरें
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर आज काफी समय के बाद फिर एक साथ स्पॉट हुए. दोनों पहुंचे थे करीना कपूर के घर.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान मलाइका जिस अंदाज में दिखीं, उसके खूब चर्चे हो रहे हैं. लूज शर्ट और लॉन्ग बूट में मलाइका काफी ग्लैमरस नजर आ रही थीं.
वहीं अर्जुन कपूर कार के अंदर ही बैठे दिखाई दिए. कैजुअल लुक और ब्लैक ग्लासेस में अर्जुन भी काफी हैंडसम लग रहे थे. लेकिन मलाइका सारी लाइमलाइट लूट ले गईं.
अपने स्टाइलिश आउटफिट के साथ मलाइका ने ब्लैक लॉन्ग बूट पहने थे और हाथ में बड़ा सा हैंड बैग लिया हुआ था.
वहीं क्या आप जानते हैं कि मलाइका पहले भी इसी आउटफिट में नजर आ चुकी है. वो भी बहन अमृता अरोड़ा की पार्टी में. जी हां... अगर यकीन न हो तो अगली तस्वीर देख लीजिए.
मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा के बर्थडे पर फ्रेंड्स गेट टू गेदर में मलाइका ने यही आउटफिट पहना था. बस इसके साथ मलाइका ने ब्लैक नहीं व्हाइट बूट कैरी किए थे. (फोटो - सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -