ब्लू शॉर्ट्स और कलरफुल ऑफ शॉल्डर टॉप में दिखा Malaika Arora का Casual Look, अदाओं के फिर दीवाने हुए लोग
इस तस्वीर में मलाइका ने बैक पोज़ दिया है. और वो बीत सैंड पर चलती नज़र आ रही है. कुछ दिनों में ही मलाइका की इस तस्वीर को 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. (photo Credit - Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूं तो अक्सर सोशल मीडिया पर मलाइका के जिम लुक के चर्चे ज्यादा होते हैं लेकिन फिलहाल वो इस लुक लेकर छा गई हैं. वहीं इसके अलावा मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर सुर्खियां बंटोरी है.
सलून के बाहर स्पॉट हुई मलाइका अरोड़ा कैजुअल लुक में नज़र आई. जहां उन्होंने कलरफुल ऑफ शॉल्डर टॉप और ब्लू शॉर्ट्स कैरी की. साथ ही कोरोना सेफ्टी के चलते उन्होंने मास्क लगाया हुआ था.
अक्सर जिम लुक में नज़र आने वालीं मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) को आज बांद्रा में सलून के बाहर स्पॉट किया गया. जहां एक बार फिर उनकी दिलकश अदाओं ने लोगों को दीवाना बना दिया.
हमेशा की ही तरह मलाइका काफी स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही थीं. और उन्होंने पैपराज़ी को खुलकर पोज़ दिए. और एक बार फिर अपनी अदाओं का जादू चला दिया.
मलाइका को इंडस्ट्री में 20 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन आज भी वो उतनी ही एक्टिव नज़र आती हैं जितना 20 साल पहले थीं. उनकी पॉपुलैरिटी समय के साथ घटने की बजाय बढ़ती ही जा रही हैं. (photo Credit - Instagram)
फिलहाल मलाइका किसी टेलीविज़न या फिल्म प्रोजेक्ट में नज़र नहीं आ रही हैं लेकिन फिर भी ऐसा कोई दिन नहीं होता जब मलाइका बी टाउन की ख़बरों में न छाई रहती हों. (photo Credit - Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -