In Pics: 44 की उम्र में मल्लिका शेरावत ने कभी कमरे में तो कभी पार्क में कराया ऐसा फोटोशूट, दिलाई 'मर्डर' के दिनों की याद
अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. मल्लिका का ये फोटोशूट फैंस को मर्डर वाले दिनों की याद दिला रहा है. आगे की स्लाइड्स में देखिए मल्लिका ये खास अंदाज. (Photo Credit: @mallikasherawat Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसामने आई तस्वीरें देखने के बाद साफ है कि मल्लिका ये फोटोशूट अपने घर के अंदर कराया है. तस्वीरों को शेयर करते हुए मल्लिका ने कैप्शन में पिंक ड्रेस से अपने लगाव को जाहिर किया है. (Photo Credit: @mallikasherawat Instagram)
मल्लिका इस ट्यूब गाउन ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस एक से एक शानदार पोज देती भी नजर आ रही हैं. (Photo Credit: @mallikasherawat Instagram)
इसके साथ ही मल्लिका ने अपनी एक और तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वो बिकिनी पहले पूल किनारे रेस्ट करती दिखाई दे रही हैं. (Photo Credit: @mallikasherawat Instagram)
आपको बता दें कि मल्लिका शेरावत साल 2004 में आई फिल्म ‘मर्डर’ में काम करने के बाद काफी मशहूर हुई थीं. इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ उन्होंने कई अंतरंग सीन किए थे. (Photo Credit: @mallikasherawat Instagram)
मल्लिका सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी शानदार तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. (Photo Credit: @mallikasherawat Instagram)
इस तस्वीर में मल्लिका पार्ट में लेटी और मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. बता दे कि मल्लिका की ये तस्वीर कैलीफॉर्निया की है. (Photo Credit: @mallikasherawat Instagram)
मल्लिका अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रहती हैं. मल्लिका का इंस्टाग्राम देखें तो पूरा का पूरा उनकी खूबसूरत तस्वीरों और वीडियोज से पटा हुआ है. (Photo Credit: @mallikasherawat Instagram)
आपको बता दें कि 44 साल की मल्लिका ने अंत में अपने फैंस के लिए कहा कि एक हेल्दी बॉडी और मन के लिए एक्सरसाइज बेहद जरूरी है. (Photo Credit: @mallikasherawat Instagram)
मल्लिका का इंस्टाग्राम अकाउंट देखें तो साफ है कि वो अपनी फिटनेस और खूबसूरती का खास ख्याल रखती हैं. (Photo Credit: @mallikasherawat Instagram)
आपको बता दें कि मल्लिका सिल्वर स्क्रिन से दूर इन दिनों अपनो के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. (Photo Credit: @mallikasherawat Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -