Mamta Kulkarni ने कराया था ऐसा फोटोशूट की भरना पड़ा था जुर्माना, ब्लैक में बिकी थी मैगजीन
साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म तिरंगा से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी कई कारणों से चर्चा में रही हैं. उनकी प्रोफेशन और पर्सनल लाइफ काफी विवादों में भी रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appममता कुलकर्णी ने सितंबर 1993 में 'स्टारडस्ट' मैगजीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया था. ये वो समय था जब कोई एक्ट्रेस ऑनस्क्रीन बोल्ड सीन करने से कतराती थी. ऐसे में ममता के इस फोटोशूट की काफी चर्चा भी हुई थी. (Image Credit: Stardust/Instagram)
ममता की तस्वीर के साथ जैसे ही ये मैगजीन बाजार में उतरी तो इस पर विवाद शुरू हो गया. जबकि एक तरफ लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया और आलम तो ये था लोगों ने मैगजीन को ब्लैक में खरीदा था.
ममता कुलकर्णी ने इस फोटोशूट को करवाने से पहले कई बार सोचा था. उन्हें जब ये पहले बार ऑफर हुआ तो उन्होंने इस पर विचार करने के लिए भी थोड़ा समय मांगा था और शर्त रखी थी कि अगर उन्हें ये पसंद आएगा तभी छपना चाहिए.
मैगजीन ने उनकी इस शर्त को स्वीकार कर लिया था, जिसके बाद ये शूट हुआ था और ममता की स्वीकार्यता के बाद ही प्रकाशित किया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो इसको लेकर उनपर जुर्माना भी लगाया गया था, लेकिन ममता को इससे रातों-रात शौहरत हासिल हो गई थी.
इसके बाद तो मानों ममता ने कभी पीछे मुढ़कर नहीं देखा, लेकिन उनके करियर की ब्रेक ऐसी लगी कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से ही बाहर होना पड़ा. ममता का नाम अंडरवर्ल्ड के कई लोगों के साथ जुड़ा और उन्होंने ड्रग पेडलर विक्की गोस्वामी से शादी रचा ली.
हालांकि ममता का फिल्म इंडस्ट्री से अचानक गायब हो जाना काफी अजीब था क्योंकि उन्होंने अपने करियर में सलमान और शाहरुख खान तक के साथ फिल्म करण-अर्जुन में काम किया था. आज ममता अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -