शादीशुदा Nana Patekar से प्यार कर बैठी थीं Manisha Koirala, इस वजह से टूटा था रिश्ता
मनीषा इस बात को अच्छी तरह से समझ गईं और उनके पास नाना से रिश्ता तोड़ने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा. इस तरह दोनों की राहें हमेशा-हमेशा के लिए जुदा हो गईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमनीषा कोइराला एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने दिल से, बॉम्बे, 1942: ए लव स्टोरी, मन, सौदागर जैसी फिल्मों में काम कर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई. मनीषा की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही.
इसी दौरान मनीषा का नाना पाटेकर के घर आना-जाना भी होने लगा. वह नाना के प्रति पजेसिव हो गईं और उनसे रिश्ते को नाम देने की जिद करने लगीं. दूसरी तरफ नाना भले ही पत्नी से अलग रह रहे थे लेकिन वह पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीषा जिस समय नाना के करीब आईं, उस वक्त वह सौदागर को -स्टार विवेक मुश्रान से ब्रेकअप के दर्द से गुजर रही थीं. उधर नाना पहले से शादीशुदा थे लेकिन पत्नी नीलाकांति के साथ उनके रिश्ते कुछ खास नहीं थे. दोनों अलग-अलग रहते थे.
मनीषा ने फिल्म 'खामोशी : द म्यूजिकल' में नाना की बेटी की भूमिका निभाई थी. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में बाप-बेटी का किरदार निभाने वाले नाना-मनीषा इसी फिल्म के सेट पर करीब आ गए थे.
मनीषा ने नेपाल के बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी जो कि ज्यादा समय तक नहीं टिक सकी और दोनों का तलाक हो गया लेकिन आपको बता दें कि मनीषा का सबसे चर्चित अफेयर नाना पाटेकर के साथ रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -