Sahil Sangha से Dia Mirza ने किया था बेइंतहा प्यार, पांच साल की शादी तोड़कर आज रचा रही हैं इस शख्स से दूसरी शादी
दीया और साहिल की लव स्टोरी से पहले आपको बता दें कि दीया आज यानि 15 फरवरी को मुंबई के बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी रचने जा रही हैं. शादी से एक दिन पहले इस कपल की वैलेनटाइन डे सेलिब्रेशन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर कब्जा जमाए हुए थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबात करें दीया और उनके एक्स हसबैंड साहिल की तो इन दोनों की पहली मुलाकात एक फिल्म के सिलसिले में हुई थी. बताया जाता है कि साहिल दीया को किसी फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाने के लिए आए थे.
आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में पैदा हुई दीया मिर्जा मिस एशिया पेसिफिक जीतने के बाद बॉलीवुड में रुख किया. दीया ने कई सुपरहिट फिल्में की हैं.
इस रिश्ते से अलग होने की जानकारी दीया ने सोशल मीडिया पर दी थी. दीया ने लिखा था कि आपसी सहमति से हम अलग हो रहे. लेकिन जीवन भर दोस्त बने रहेंगे.
11 साल का रिलेशन और 5 साल की शादी को तोड़ते हुए ये दोनों साल 2019 में एक दूसरे से पूरी तरह अलग हो गए थे.
दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच अनबन की खबरे सामने आने लगी थी. इस जोड़े के बीच दूरियों की वजह साहिल की जिंदगी में किसी दूसरी महिला की एंट्री बताई जाती है.
दीया मिर्जा और साहिल सांगा का रिलेशन करीब 11 सालों का है. हालांकि उन्होंने सालों डेटिंग के बाद 2014 में शादी रचाई थी.
अपनी शादी के खास मौके पर दीया मिर्जा ने फैशन डिजाइनर रितु कुमार किया ब्राइडल लहंगा पहना था. वहीं बात करें साहिल की तो उन्होंने ऑफ व्हाइट और गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी थी. ये जोड़ी शुरू से ही फैंस को बेहद पसंद थी लेकिन साल भर पहले हुए तलाक ने सभी को हैरान कर दिया था.
इसके बाद साल 2014 में दीया और साहिल ने दिल्ली के एक फॉर्म हाउस में शादी की थी. शादी काफी सुर्खियों में रही थी. इसके साथ ही दीया के ब्राइडल लुक के तो आज भी खूब चर्चे होते हैं.
साहिल ने न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन ब्रिज पर घुटनों पर बैठकर दीया के साथ जिंदगी बिताने की इजाजत मांगी थी.
इस पहली मुलाकात के बाद दोनों के बीच मुलाकातों और नजदीकियों का सिलसिला बढता गया. बताया जाता है कि दीया के बेइंतेहा प्यार में दीवाने हो चुके साहिल ने उन्हें प्रपोज करने के लिए एक फिल्मी स्टाइल चुना था.
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा तलाक के बाद एक बार फिर से अपनी जिंदगी में प्यार की तलाश में दूसरी शादी रचाने जा रही हैं. इस खास मौके पर दीया के फैंस उन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं. ऐसे में आज दीया की शादी के मौके पर हम आपको दीया और उनके पहले पति की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -