Meghan Markle के मिसकैरेज से लेकर प्रिस विलियम के हैरी पर चिल्लाने तक.. डॉक्यूमेंट्री सीरीज में किए गए कई चौंकाने वाले खुलासे
प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल ने डॉक्यूमेंट्री के लास्ट तीन एपिसोड में मेघन के एबॉर्शन से लेकर लॉस एंजिल्स जाने के उनके फैसले तक को शेयर किया है. (इंस्टाग्राम/meghan.markle.official)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडॉक्यूमेंट्री में प्रिंस हैरी ने यूके से बाहर जाने के अपने फैसले के बारे में बताया था. जिसके बाद वह जनवरी 2020 में सैंड्रिंघम में अपनी दादी दिवंगत महारानी एलिजाबेथ, अपने पिता किंग चार्ल्स और अपने भाई प्रिंस विलियम से मिले थे. उन्होंने खुलासा किया कि मेघन के कनाडा चले जाने पर उन सभी ने मिलने का फैसला किया था. इससे पहले वे किसी भी मीटिंग से बचते ही थे. उन्होंने आगे बताया कि मीटिंग में उनके भाई विलियम उन पर काफी चिल्लाये थे, जबकि उनके पिता किंग चार्ल्स III ने झूठ बोला था, और उनकी दादी ने यह सब देखा था. वे वहीं चुप बैठी रहीं. (इंस्टाग्राम/meghan.markle.official)
डॉक्यूमेंट्री सीरीज की इसी कड़ी में हैरी ने कहा कि जैसे ही वह मीटिंग से बाहर आए, उन्हें बताया गया कि उनके और उनके भाई विलियम की ओर से एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर उनके बीच अनबन की खबरों को खारिज कर दिया गया है. उन्होंने डॉक्यूमेंट्री सीरीज में कहा, मेघन और मेरे जाने की एक वजह बताते हुए एक कहानी सामने आई कि विलियम ने हमें धमकाया था.मुझे विश्वास नहीं हो रहा था. मुझसे किसी ने नहीं पूछा था. किसी ने मुझसे इस तरह का बयान देने की परमिशन नहीं मांगी थी. हैरी आगे कहते हैं, चार घंटे के भीतर वे मेरे भाई को प्रोटेक्ट करने के लिए झूठ बोलकर खुश थे और फिर भी तीन साल तक वे कभी भी सच बोलने, हमारी रक्षा करने के लिए तैयार नहीं थे. इस प्वाइंट पर कोई ऑप्शन नहीं था. मैंने कहा कि हमें यहां से बाहर निकलने की जरूरत है. (इंस्टाग्राम/meghan.markle.official)
डॉक्यूमेंट्री सीरीज में, मेघन ने इस बारे में भी खुलासा किया कि कैसे उनके पिता के लिए उनका प्राइवेट लेटर यूके के एक मीडिया हाउस ने लीक किया था और अगली सुबह एक टैब्लॉइड में छपा था, जिसे उन्होंने प्राइवेसी का उल्लंघन बताया. मेघन मामले को अदालत में ले गई थी और मामला काफी सालों तक चला. उस दौरान, मेघन प्रेग्नेंट थी और उनका मिसकैरेज हो गया था. हालांकि मेघन ने सालों बाद केस जीता, प्रिंस हैरी को लगता है कि पूरे मामले ने मेघन को प्रभावित किया और इसी वजह से उनका मिसकैरेज हुआ था. (इंस्टाग्राम/meghan.markle.official)
डाक्यूमेंट्री सीरीज में मेघन ने ये भी बताया कि जब उन्होंने आर्ची को जन्म दिया, तो उन्होंने लंदन के सेंट मैरी अस्पताल की सीढ़ियों पर पोज़ नहीं दिया था बल्कि उन्होंने दो दिन बाद न्यू बॉर्न बेबी के साथ महल में तस्वीरें खिंचवाईं. सेंट मैरी अस्पताल की सीढ़ियों पर पोज़ नहीं देने के लिए उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, क्योंकि अन्य रॉयल्स ने जन्म देने के ठीक बाद सेंट मैरी अस्पताल की सीढ़ियों पर पोज़ दिया था. (इंस्टाग्राम/meghan.markle.official)
डॉक्यूमेंट्री में, हैरी और मेघन ने ये भी शेयर किया कि वे सालों से यूके से बाहर जाना चाहते थे. हैरी ने शेयर किया कि वे ब्रिटिश मीडिया और टैब्लॉइड्स के साथ अपने आसपास की सभी नेगेटिविटी से थक चुके थे, इसलिए उन्होंने शाही परिवार के सीनियर मेंबर के रूप में कदम रखने से पहले कई बार यूके के बाहर रीलोकेट करने की योजना बनाई थी. (इंस्टाग्राम/meghan.markle.official)
बताया जाता है कि ब्रिटिश प्रिंट मीडिया ने हैरी और मेघन को लेकर खूब ऊल-जलूल लिखा, इंटरनेट पर दंपति को ट्रोल किया गया, जिससे खिन्न होकर तीन साल पहले कपल ने राजघराना छोड़ दिया था और अमेरिका में जाकर बस गए थे.(इंस्टाग्राम/meghan.markle.official)
2016 में हैरी-मेघन के बारे में खबरों ने जोर पकड़ लिया था. टीवी ड्रामा 'शूट्स' ने मेघन को तब खासी शोहरत दे दी थी. बताया जाता है कि हैरी-मेघन का परिचय दोनों एक दोस्त ने कराया था. करीब डेढ़ साल डेट करने के बाद दोनों सगाई कर ली थी. मई 2018 में दोनों ने अपने रिश्ते को शादी में तब्दील कर दिया. बताया जाता है कि ब्रिटेन में सवा करोड़ से ज्यादा लोगों ने हैरी-मेघन की शादी का प्रसारण टीवी पर देखा था. (इंस्टाग्राम/meghan.markle.official)
बता दें कि प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल की डॉक्यू सीरीज 8 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुई थी. इस सीरीज में कपल ने अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं. (इंस्टाग्राम/meghan.markle.official)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -