एक्सप्लोरर
महरून बेल बॉटम पैंट, शाइनी शर्ट, बढ़े हुए बाल...संजय लीला भंसाली से 70’s के लुक में मिलने पहुंचे Ranveer Singh, जानें किस प्रोजेक्ट के लिए बदला है लुक

रणवीर सिंह
1/6

रणवीर सिंह की अदाकारी तो खुद ही काफी कुछ बोल देती है लेकिन अगर कुछ बच भी जाता है तो वो कसर उनका स्टाइल पूरी कर देता है. आज जब रणवीर सिंह घर से निकले तो उनका स्टाइल फिर काफी कुछ बोला और लोग उन्हें देखते ही रह गए.
2/6

आज रणवीर सिंह महरून बेल बॉटम पैंट, शाइनी शर्ट और बढ़े हुए बाल में नजर आए. उनका लुक पूरी तरह 70 के दशक के अभिनेताओं की याद दिला रहा था.
3/6

खास बात ये थी कि इस लुक में रणवीर सिंह निर्देशक संजय लीला भंसाली के जुहू स्थित ऑफिस में पहुंचे थे. अब निर्देशक से वो इस अलग लुक में क्यों मिलने पहुंचे लोग इस बात को जानने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
4/6

अब ये दिलचस्पी इस वजह से भी है क्योंकि इससे कुछ घंटो पहले रणवीर सिंह मुंबई में ही कुछ इस अंदाज में स्पॉट हुए थे.
5/6

पर्पल जैकेट और लोअर और उस पर हैट..रणवीर अपने आइकॉनिक अंदाज में दिखे थे लेकिन कुछ ही घंटों के बाद उनका स्टाइल बदला बदला सा दिखाई दिया.
6/6

संजय लीला भंसाली के साथ रणवीर कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और अब अभिनेता इस लुक में किस प्रोजेक्ट को लेकर मिलने पहुंचे ये अभी सामने नहीं आया है. लेकिन इन दिनों संजय लीला भंसाली अपने कई बड़े प्रोजेक्ट की कास्टिंग कर रहे हैं. ऐसे में क्या एक बार फिर भंसाली की फिल्म के हीरो होंगे रणवीर सिंह.
Published at : 02 Jul 2021 07:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
बिजनेस
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion