एक्सप्लोरर
TV की इन मशहूर बहुओं को विदेश में मिला सच्चा प्यार, एक्टिंग से नाता तोड़ चली गईं विदेश
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/23/2107a00d4dd6ba2f977c7dc2d4f8fb93_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी अभिनेत्रियां
1/6
![पिछले काफी सालों से बॉलीवुड से ज्यादा टीवी सीरियल्स का चलन काफी बढ़ा है. टीवी के स्टार्स घर-घर में अपनी पहचान रखते हैं और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह रखते हैं. टीवी की कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जिनसे दर्शक इमोशनली जुड़ जाते हैं. लेकिन आज हम आपको उन टीवी एक्ट्रेस का नाम बताने जा रहे हैं जिनका दिल देसी नहीं बल्कि विदेशी लड़कों पर आया और वो करियर छोड़ विदेश में ही जा बसीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/23/f201cbe6675f8eac8cfcb321848555705cc63.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिछले काफी सालों से बॉलीवुड से ज्यादा टीवी सीरियल्स का चलन काफी बढ़ा है. टीवी के स्टार्स घर-घर में अपनी पहचान रखते हैं और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह रखते हैं. टीवी की कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जिनसे दर्शक इमोशनली जुड़ जाते हैं. लेकिन आज हम आपको उन टीवी एक्ट्रेस का नाम बताने जा रहे हैं जिनका दिल देसी नहीं बल्कि विदेशी लड़कों पर आया और वो करियर छोड़ विदेश में ही जा बसीं.
2/6
![टीवी एक्ट्रेस सौम्या सेठ धारावाहिक नव्या- नई धड़कन नए सवाल में नजर आई थी. इस शो से उन्होंने टीवी जगत में खास जगह बना ली थी. हालांकि बाद में उन्होंने US में रहने वाले अरुण कपूर से शादी कर ली और विदेश जाकर बस गईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/23/cce81295c888a4ba4ecf78ffccf451832ff08.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्ट्रेस सौम्या सेठ धारावाहिक नव्या- नई धड़कन नए सवाल में नजर आई थी. इस शो से उन्होंने टीवी जगत में खास जगह बना ली थी. हालांकि बाद में उन्होंने US में रहने वाले अरुण कपूर से शादी कर ली और विदेश जाकर बस गईं.
3/6
![मिहिका वर्मा ने फेमस टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में इशिता भल्ला की छोटी बहन का किरदार निभाया था, जिसके बाद वो घर-घर फेमस हो गई थीं. मिहिका वर्मा ने 27 अप्रैल साल 2016 को आनंद नामक एक NRI बिजनेसमैन से गुपचुप तरीके से शादी रचा ली. इसके बाद उन्होंने एंटरटेनमेंट की दुनिया को अलविदा कह दिया. अब मिहिका वर्मा अपनी फैमिली के साथ अमेरिका में रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/23/6eb194e6906adf31710850e1c4fb85a4c294c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिहिका वर्मा ने फेमस टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में इशिता भल्ला की छोटी बहन का किरदार निभाया था, जिसके बाद वो घर-घर फेमस हो गई थीं. मिहिका वर्मा ने 27 अप्रैल साल 2016 को आनंद नामक एक NRI बिजनेसमैन से गुपचुप तरीके से शादी रचा ली. इसके बाद उन्होंने एंटरटेनमेंट की दुनिया को अलविदा कह दिया. अब मिहिका वर्मा अपनी फैमिली के साथ अमेरिका में रहती हैं.
4/6
![श्वेता केशवानी टीवी की मशहूर एक्ट्रेस थी, श्वेता 'कहानी घर घर की', 'देश में निकला होगा चांद', 'नच बलिए 3' जैसे शो में नजर आ चुकी है. साल 2012 में श्वेता केशवानी ने अमेरिका के बिजनेसमैन से शादी की और वहीं जा बसीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/23/84f0aa18b5ec08cab97bc4e13e58580bf75af.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्वेता केशवानी टीवी की मशहूर एक्ट्रेस थी, श्वेता 'कहानी घर घर की', 'देश में निकला होगा चांद', 'नच बलिए 3' जैसे शो में नजर आ चुकी है. साल 2012 में श्वेता केशवानी ने अमेरिका के बिजनेसमैन से शादी की और वहीं जा बसीं.
5/6
!['साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू की बहन और देवरानी का किरदार निभाने वालीं रुचा हसब्निस का किरदार आज भी सभी को याद है. रुचा हसब्निस ने विदेशी बिजनेसमैन से शादी रचाई और टीवी की दुनिया को अलविदा कहकर हमेशा के लिए विदेश में जा बसीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/23/26ae95700809115428b05ea38be454413a879.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू की बहन और देवरानी का किरदार निभाने वालीं रुचा हसब्निस का किरदार आज भी सभी को याद है. रुचा हसब्निस ने विदेशी बिजनेसमैन से शादी रचाई और टीवी की दुनिया को अलविदा कहकर हमेशा के लिए विदेश में जा बसीं.
6/6
![टीवी एक्ट्रेस निकी अनेजा जी टीवी के मशहूर सीरियल 'अस्तित्व- एक प्रेम कथा' में लीड रोल में नजर आई थी. निकी अनेजा ने टीवी जगत में अपनी खास पहचान बना ली थी. लेकिन निकी साल 2002 में अपने पति के साथ यूके शिफ्ट हो गईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/23/1a9a0a46debc1202016c4bff6e3e0d29ec578.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्ट्रेस निकी अनेजा जी टीवी के मशहूर सीरियल 'अस्तित्व- एक प्रेम कथा' में लीड रोल में नजर आई थी. निकी अनेजा ने टीवी जगत में अपनी खास पहचान बना ली थी. लेकिन निकी साल 2002 में अपने पति के साथ यूके शिफ्ट हो गईं.
Published at : 24 Jan 2022 09:06 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)