एक्सप्लोरर
शादी के बाद Mira Kapoor ने फ्लॉन्ट किया 3 लाख रुपए का लहंगा, रिपीट की अपनी वेडिंग ज्वैलरी, देखें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/28/7430c88aed4b7515b4689298414b7723_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Mira_Kapoor_Shahid_Kapoor__Main
1/8
![बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने साल 2015 में दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से शादी की. शादी के दौरान मीरा राजपूत ने फैशन डिजाइनर अनामिक खन्ना के ब्राइडल लाल रंग आउटफिट पहना था. उन्होंने शॉर्ट स्लीव ब्लाउड और सुंदर एम्ब्रोइडर्ड स्कर्ट और दो दुपट्टे पहने थे. एक दुपट्टे को उन्होंने साड़ी की तरह लपेट रखा था और दूसरे सिर ढका हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/28/de32c6ea89dec46856eccd92562b64e2f4cd1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने साल 2015 में दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से शादी की. शादी के दौरान मीरा राजपूत ने फैशन डिजाइनर अनामिक खन्ना के ब्राइडल लाल रंग आउटफिट पहना था. उन्होंने शॉर्ट स्लीव ब्लाउड और सुंदर एम्ब्रोइडर्ड स्कर्ट और दो दुपट्टे पहने थे. एक दुपट्टे को उन्होंने साड़ी की तरह लपेट रखा था और दूसरे सिर ढका हुआ था.
2/8
![शादी के दौरान मीरा राजपूत ने ट्रेडिशनल और प्रेडिक्टेबल ब्राइडल ज्वैलरी पहनी थी. उन्होंने नौ रत्नों से बना एक नवरत्न हार भी पहना था. ये ज्वैलरी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/28/21c8f5af0be832adfc7d44580baab44e26d2f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादी के दौरान मीरा राजपूत ने ट्रेडिशनल और प्रेडिक्टेबल ब्राइडल ज्वैलरी पहनी थी. उन्होंने नौ रत्नों से बना एक नवरत्न हार भी पहना था. ये ज्वैलरी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी.
3/8
![लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मीरा राजपूत शादी की ये ज्वैलरी हर अलग और खास मौके पर पर पहने नजर आती हैं. साल 2017 में लंदन में हुई उनकी फ्रेंड की शादी में भी उन्होंने ये ज्वैलरी पहनी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/28/6f2d88dd7565934eaa9f985a8fecb3a3280dd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मीरा राजपूत शादी की ये ज्वैलरी हर अलग और खास मौके पर पर पहने नजर आती हैं. साल 2017 में लंदन में हुई उनकी फ्रेंड की शादी में भी उन्होंने ये ज्वैलरी पहनी थी.
4/8
![मीरा राजपूत और शाहिद कपूर ने लंदन में हुई शादी के दौरान की कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थी. इस शादी में मीरा ने फैशन डिजाइनर अंजुल भंडारी का डिजाइन किया हुआ आइवरी कामदानी लहंगा पहना था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/28/b34ee89a0d14d3014d79dc61f8a3761f77ee6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर ने लंदन में हुई शादी के दौरान की कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थी. इस शादी में मीरा ने फैशन डिजाइनर अंजुल भंडारी का डिजाइन किया हुआ आइवरी कामदानी लहंगा पहना था.
5/8
![मीरा राजपूत और शाहिद कपूर ने लंदन में हुई शादी के दौरान की कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थी. इस शादी में मीरा ने फैशन डिजाइनर अंजुल भंडारी का डिजाइन किया हुआ आइवरी कामदानी लहंगा पहना था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/28/ed573944a70a612d5de4d88716038e8f32e74.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर ने लंदन में हुई शादी के दौरान की कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थी. इस शादी में मीरा ने फैशन डिजाइनर अंजुल भंडारी का डिजाइन किया हुआ आइवरी कामदानी लहंगा पहना था.
6/8
![अंजुल भंडारी ने मीरा राजपूत की इस लहंगे वाली तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/28/892b1e6ace88c8d91d1914583444fc619354b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंजुल भंडारी ने मीरा राजपूत की इस लहंगे वाली तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था,"कामदानी क्राफ्ट, मीरा कपूर इस आइवरी कामदानी लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही हैं, जिसमें पारसी गारा बॉर्डर के साथ हाथ से कढ़ाई की गई है, जिसे भारती चिकनकारी दुपट्टा के साथ पेयर किया गया है."
7/8
![जूम एंटरटेनमेंट के मुताबिक इस लहंगे की कीमत 3 लाख 95 हजार रुपए है. इस लहंगे को 67 बुनकरों ने 48 दिन में तैयार किया था. मीरा राजपूत ने इस लहंगे के साथ अपनी शादी वाली ज्वैलरी को कैरी किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/28/b454c7702d75c9a3bdb83eb60934d018d02e2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जूम एंटरटेनमेंट के मुताबिक इस लहंगे की कीमत 3 लाख 95 हजार रुपए है. इस लहंगे को 67 बुनकरों ने 48 दिन में तैयार किया था. मीरा राजपूत ने इस लहंगे के साथ अपनी शादी वाली ज्वैलरी को कैरी किया था.
8/8
![लंदन के एक आधिकारिक फॉटोग्राफर ने साल 2019 में इस शादी के दौरान की शाहिद कपूर और मीरा कपूर की अनदेखी तस्वीरों को शेयर किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/28/be845658782011e2a7f4bfcbf2eb6c67eda5c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लंदन के एक आधिकारिक फॉटोग्राफर ने साल 2019 में इस शादी के दौरान की शाहिद कपूर और मीरा कपूर की अनदेखी तस्वीरों को शेयर किया था.
Published at : 28 Jun 2021 01:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)