एथनिक Outfit में Mira Rajput का नहीं है कोई जवाब, आप भी सीखें उनसे स्टाइल में रहना
यदि आप भी मिक्स एंड मैच में विश्वास रखती हैं तो मीरा राजपूत से प्रेरणा ले सकती हैं. उन्होंने एक पल्लू के साथ काले रंग का गाउन चुना जो कि एकदम सही इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए बनाया गया था. पूरे आउटफिट में मिनिमल सेक्विन वर्क ने एक ग्लैमरस स्टेटमेंट दिया. मीरा ने इस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए बालों को खुला छोड़ा और एक स्टेटमेंट रूबी नेकलेस ने उनकी खूबसूरती में चाद चांद लगा दिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलगता है लहंगा मीरा का पसंदीदा आउटफिट है. तभी तो उन्हें कई मौकों पर इन्हें फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा चुका है. इस गोल्डन लहंगे में कढ़ाई उभर कर दिखाई दे रही है. मीरा राजपूत का ये लुक समर वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट है.
एक इवेंट में शिरकत करते हुए मीरा ने फ्लोरल अनारकली ड्रेस का चुनाव किया. फ्लोर-लेंथ व्हाइट अनारकली के साथ मीरा ने मैचिंग दुपट्टे को पेयर किया. अपने लुक को पूरा करने के लिए मीरा ने बालों को सिंपल रखा.
इंडो-वेस्टर्न ड्रेसिंग मीरा का पसंदीदा स्टाइल है. मीरा राजपूत कपूर ऑफ-शोल्डर ब्लैक टॉप में बहुत ग्लैमरस लग रही हैं, जिसे उन्होंने मैचिंग पैंट के साथ स्टाइल किया था. एक स्टेटमेंट सिल्वर बकल बेल्ट और मोनोक्रोम ड्रेप ने उनके लुक को नया बनाया.
अनारकली के साथ-साथ मीरा राजपूत लंहगे में भी बेहद सुंदर दिखती हैं. हमेशा फैशन ट्रेंड में रहने वाली, मीरा ने डिजाइर अनीता डोंगरा का बरगंडी वेलवेट लहंगा पहना, जिसे उन्होंने कुर्ती-स्टाइल ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -