Harnaaz Sandhu Photos: शख्स ने सबके सामने हरनाज संधू से कह दी ऐसी बात, Miss Universe 2021 ने झट से जोड़ लिए हाथ!
Harnaaz Sandhu Photos: मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं. इस दौरान उनका खूबसूरत अंदाज देखने को मिला. हरनाज हमेशा की तरह खुशमिजाज दिखाई दीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरनाज मुंबई एयरपोर्ट पर ग्रीन और वाइट सेटिन आउटफिट में दिखाई दीं. इस आउटफिट के साथ उन्होंने गोल्डन कलर्ड हील्स पहने हुए थे. उनके बाल खुले हुए थे, कोरोना से बचने के लिए वह मास्क और फेस शील्ड भी लगाए हुई थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरनाज ने एयरपोर्ट पर पैपराजी को खुशी-खुशी पोज भी दिए. एक पैपराजी ने उनसे कहा, मैम, ऐसे ही हमारे देश का नाम रोशन करो. हरनाज ने ये बात सुनकर झट से हाथ जोड़कर उन्हें थैंक्यू बोला. इसके बाद उन्होंने मास्क उतारा और पोज दिए. इस दौरान कुछ फैंस उनका नाम लेकर चियर कर रहे थे, जिस पर हरनाज ने उन्हें फ्लाइंग किस देकर थैंक्यू कहा.
आपको बता दें कि 21 साल की हरनाज ने मिस यूनिवर्स का ताज इंडिया के लिए जीतकर 21 साल बाद देश को गौरवान्वित होने का मौका दिया है. इससे पहले लारा दत्ता ने वर्ष 2000 में ये टाइटल जीता था. उनसे पहले सुष्मिता सेन 1994 में मिस यूनिवर्स बनी थीं.
एक इंटरव्यू में हरनाज से पूछा गया था कि क्या वह बॉलीवुड में जगह बनाना चाहेंगी तो उन्होंने कहा था, मैं अपने आपको वहां देखना चाहती हूं क्योंकि ये हमेशा से मेरा पैशन रहा है लेकिन नॉर्मल एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती. मैं स्टीरियोटाइप तोड़ना चाहती हूं.
आपको बता दें कि हरनाज की पंजाबी में जल्द ही दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं. बॉलीवुड में वह प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), लारा दत्ता (Lara Dutta) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को अपना आदर्श मानती हैं और उनके जैसा बनना चाहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -