Bollywood Flop Starkids: पिता का बड़ा नाम तक नहीं आया काम, शानदार डेब्यू के बाद फ्लॉप हो गए ये स्टारकिड्स
कुमार गौरव बॉलीवुड के जुबली कुमार कहलाने वाले दिग्गज एक्टर राजेंद्र कुमार के बेटे हैं. कुमार गौरव की पहली फिल्म लव स्टोरी सुपरहिट थी. लेकिन पहली फिल्म की सफलता और इंडस्ट्री में पिता के एक खास रुतबे के बावजूद भी कुमार गौरव का फिल्मी करियर फ्लॉप ही रहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने जमाने के सुपरस्टार एक्टर दिवंगत फिरोज खान के बेटे फरदीन खान ने प्रेम अगन नाम की फिल्म से अपना डेब्यू किया था. पिता के नाम के कारण फरदीन खान को फिल्में तो खूब मिलीं लेकिन उनका करियर भी फ्लॉप ही साबित हुआ.
लाजवाब फिल्ममेकर स्वर्गीय यश चोपड़ा के छोटे बेटे उदय चोपड़ा ने ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें से डेब्यू किया था. लेकिन उनका करियर भी फ्लॉप ही हुआ.
बॉलीवुड के डिस्को डांस स्टार मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने फिल्म जिमी से करियर की शुरुआत की थी. वह हॉन्टेड 3D, एनेमी, लूट आदि कई छोटी फिल्मों में दिखे. ये सारी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं.
सुपरस्टार एक्टर विनोद खन्ना के बेटे ने मीरा नायर की बेहतरीन फिल्म अर्थ से अपना डेब्यू किया था. उनपर भी फ्लॉप एक्टर का ठप्पा लगा.
अर्जुन कपूर बोनी कपूर के बेटे हैं. बोनी कपूर ने बॉलीवुड में अर्जुन की एंट्री यशराज प्रोडक्शन की फिल्म इशकजादे से करवाई थी. अर्जुन का करियर भी अभी तक फ्लॉप ही रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -