Amrish Puri Villain Roles: ये हैं वो खूंखार किरदार, जिन्हें निभाकर दमदार खलनायक बने थे अमरीश पुरी
बॉलीवुड के मशहूर विलेन अमरीश पुरी को भला कौन नहीं जानता होगा. वह एक ऐसे अभिनेता थे जिन्हें आप किसी भी किरदार को जीने के लिए दे दें, वह उसमें पूरी तरह से फिट हो जाते थे. आज उनके पुण्यतिथि Amrish Puri Death Anniversary) के मौके पर उन्हीं यादगार किरदारों से आपको रूबरू करवाएंगे...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिस्टर इंडिया: साल 1987 में रिलीज हुई 'मिस्टर इंडिया' (Mr India) फिल्म में मोगैम्बो का किरदार आज भी लोगों के जहन में ताजा है. इसमें अमरीश पुरी की एक्टिंग का कोई तोड़ नहीं है. फिल्म में अमरीश पुरी की ड्रेसिंग सेन्स से लेकर, हेयरस्टाइल और डायलॉग 'मोगैम्बो खुश हुआ' आज भी लोग दोहराते हैं
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे: इस फिल्म में अमरीश पुरी ने बलदेव सिंह चौधरी नाम का किरदार निभाया था जिसमें वह काजोल के पिता बने थे. अमरीश पुरी ने फिल्म में एक कट्टर पिता का रोल किया था, जो अपनी बेटी की शादी बचपन में ही तय कर देता है.
नगीना: अमरीश पुरी ने 1986 में श्रीदेवी की फिल्म 'नगीना' (Nagina) में भैरोनाथ नाम के सपेरे का किरदार निभाया था. इसमें अमरीश पुरी की एक्टिंग लाजवाब थी.
करण-अर्जुन: इसमें अमरीश पुरी ने ठाकुर दुर्जन सिंह का रोल निभाया था जो पैसों के लिए अपने भाई का ही खून कर देता है.
नायक: 'नायक' फिल्म में अमरीश पुरी ने भ्रष्ट नेता का किरदार निभाया था. फिल्म को काफी सराहा गया था.
लोहा: साल 1987 की इस फिल्म में अमरीश पुरी की न केवल एक्टिंग बल्कि उनके लुक ने भी लोगों को डरा दिया था.
गदर: इस फिल्म में अमरीश पुरी ने ऐसे बाप का रोल निभाया था जो अपनी बेटी को उसके पति से अलग करने की कोशिश करता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -