Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mohit Raina से लेकर Mouni Roy तक, देवी-देवताओं के किरदार में लोकप्रिय हुए ये टीवी स्टार्स
बात आज कुछ ऐसे स्टार्स की जिन्होंने टीवी पर मायथोलॉजिकल किरदारों से अपनी अलग ही पहचान बनाई थी. कृष्ण से लेकर महादेव और देवी सती के किरदारों में नज़र आए यह स्टार्स ना सिर्फ घर-घर में पॉपुलर हुए बल्कि इन्हें आज भी अपनी एक्टिंग के लिए याद रखा जाता है. आइए नज़र डालते हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही किरदारों पर…
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोहिता रैना : कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में नज़र आ चुके एक्टर मोहित रैना भी मायथोलॉजिकल किरदार निभा चुके हैं. आपको बता दें कि मोहित रैना पॉपुलर मायथोलॉजिकल सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में नज़र आए थे. मोहित ने इस सीरियल में भगवान शंकर का रोल निभाया था. आपको बता दें कि इस रोल को निभाने के बाद मोहित काफी पॉपुलर हो गए थे, कहा जाता है कि लड़कियों के बीच मोहित का गजब का क्रेज था.
सौरभ राज जैन: साल 2013 में प्रसारित हुए टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में श्रीकृष्ण का रोल एक्टर सौरभ राज जैन ने निभाया था. आपको बता दें कि कृष्ण बने सौरभ की एक्टिंग को काफी सराहा गया था. सौरभ द्वारा कृष्णा के रूप में दिए गए गीता ज्ञान के वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं.
गुरमीत चौधरी : टीवी के पॉपुलर स्टार्स में से एक गुरमीत चौधरी एपिक टीवी सीरियल ‘रामयाण’ में प्रभु श्री राम के किरादर में नज़र आए थे. यह टीवी सीरियल साल 2008 में प्रसारित हुआ था. आपको बता दें कि इस टीवी सीरियल में राम बने गुरमीत चौधरी की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी.
मौनी रॉय : कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी एपिक मायथोलॉजिकल सीरियल देवों के देव महादेव में देवी सती का रोल निभाया था. आपको बता दें कि मौनी देवी सती के रोल में दर्शकों को काफी पसंद आई थीं और उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -