Money Heist Dubbing Artists: प्रोफेसर से लेकर बर्लिन तक, मनी हाइस्ट के किरदारों को इन बॉलीवुड स्टार्स ने दी है दमदार आवाज
नेटफ्लिक्स की बहुचर्चित वेब सीरीज मनी हाइस्ट (Money Heist) को भला कौन भूल सकता है. पूरी दुनिया के साथ-साथ मनी हाइस्ट का क्रेज भारत में भी काफी देखने को मिलता है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने मनी हाइस्ट के मुख्य किरदारों की अपनी आवाज को हिंदी में डब किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसबसे पहले बात की जाए मनी हाइस्ट के मास्टर माइंड प्रोफेसर के किरदार के बारे में तो इनको हिंदी में अपनी दमदार आवाज एक्टर और वॉयस आर्टिस्ट अश्विनी मुश्रान ने दी.
दूसरी तरफ बढ़ा जाए मनी हाइस्ट वेब सीरीज के बजीर की तरफ उनका नाम है बर्लिन और नेटफ्लिक्स की इस सुपरहिट सीरीज के बर्लिन को शानदार तरीके बॉलीवुड अभिनेता राजेश खट्टर ने हिंदी में डब किया है.
मनी हाइस्ट वेब सीरीज के हैंडसक हंक यानी रियो के किरदार को वॉयस आर्टिस्ट कुरुथर त्रिवेदी ने अपनी आवाज के माध्यम से जीवित किया है.
मनी हाइस्ट के सबसे चर्चित किरदार डेनवर को कमाल की हंसी और धांसू आवाज देने वाले शख्स का नाम सचिन गोले है जो पेशे से एक मिमिक्री और वॉयस आर्टिस्ट हैं.
इसके अलावा मनी हाइस्ट की लेडी डॉन के आधार पर पूरी सीरीज का केंद्र बिंदु बनी टोक्यो के रोल को हिंदी वर्जन में वॉयस आर्टिस्ट अलका शर्मा ने डब किया है.
इतना ही नहीं नेटफ्लिक्स की मनी हाइस्ट वेब सीरीज के हरियाणवी हल्क यानी हेलसिंके किरदार को वॉयस आर्टिस्ट परमिंदर घुमान ने बखूबी अपनी आवाज में डब किया है.
वहीं अगर चर्चा की मनी हाइस्ट की इंस्पेक्टर हसीना रकेल के बारे में तो हिंदी वर्जन में इस किरदार को वॉयस आर्टिस्ट मनिनी दी मिश्रा ने अपनी आवाज को दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -