बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक Taj Mahal में हो चुकी है 300 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग
जैकी भगनानी की यंगिस्तान में ताजमहल और उसकी खूबसूरती पर पूरा एक गाना ही फिल्माया गया है. जो लोगों को काफी पसंद भी आया था. सिर्फ यंगिस्तान में ही नहीं बल्कि मेरे ब्रदर की दुल्हन, तेरा जादू चल गया फिल्मों के गाने भी ताजमहल में फिल्माए गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिंदी सिनेमा में कई फिल्मों का टाइटल ही ताजमहल रखा गया. साल 1942 में ताजमहल नाम से एक फिल्म बनी थी जिसमें अभिनेता मुहम्मद नसीम लीड रोल में नज़र आए थे. इस फिल्म में सुरैया भी बतौर बाल कलाकार नज़र आई थीं. इसके बाद 1963 में इसी टाइटल से फिल्म बनी.
सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर भी कई बार ताजमहल नज़र आया. बिदाई, बाबा ऐसो वर ढूंढो के कई हिस्से ताजमहल और आगरा में ही फिल्माए गए.
तकरीबन 300 से ज्यादा ऐसी फिल्में जिसकी शूटिंग ताजनगरी में हुई है. खास बात ये है कि इन फिल्मों में केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड का नाम भी शामिल है.
हिंदी सिनेमा में कई फिल्में हैं जिनकी शूटिंग ताज नगरी और ताज महल में हुई हैं. एक दीवाना था, दिल्ली - 6, तेरा जादू चल गया, बंटी और बबली, तेरे नाम, मेरे ब्रदर की दुल्हन, यंगिस्तान, भूमि समेत कई फिल्में हैं जिनके काफी हिस्से ताज महल में शूट हुए.
भारतीय पृष्ठभूमि की हॉलीवुड फिल्मों में भी ताज महल दिखाया जा चुका है. स्मडॉग मिलनियर और विक्टोरिया और अब्दुल दो ऐसी हॉलीवुड फिल्म्स हैं जिनमें ताज महल का ज़िक्र भी मिलता है और वहां पर इनकी शूटिंग भी की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -