आलीशान वैनिटी के मालिक हैं सलमान-SRK, देखें स्टार्स की वैन के Photos
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान के पास पांच करोड़ की एक शानदार वैनिटी वैन है. उनकी इस वैन को दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया है. शाहरुख खान की इस वैन में बी 9 आर वोल्वो है और इसकी लंबाई 14 मीटर लंबी है. ये वैन काफी बड़ी है. उनकी इस वैन में एक अलग मेकअप रूम, शॉवर के लिए एक अलग स्पेस और वैन के फर्श कांच के हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलमान खान यानी भाईजान के पास एक लग्जरी वैनिटी वैन है जिसे वो अपने रिहर्सल रूम के रूप में इस्तेमाल करते हैं. ये दिखने में काफी अलग है. इसके अंदर उनकी एक बहुत बड़ी फोटो है. सलमान की वैनिटी सबसे मशहूर वैनिटी वैन में से एक मानी जाती है.
आलिया भट्ट ने हाल ही में अमृता महलनाकनी द्वारा अपनी वैनिटी वैन को कस्टमाइज करवाया. उसकी वैनिटी रंगों से भरी है. आलिया भट्ट के मुताबिक उनकी वैनिटी ही उनका दूसरा घर है. आलिया भट्ट अक्सर अपनी वैनिटी वैन से कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती दिखाई देती हैं.
ऋतिक रोशन की वैनिटी बहुत ही सुंदर है. ऋतिक ने दिलीप छाबड़िया से अपनी जरूरत के हिसाब से डिजाइन करवाया गया है. ऋतिक रोशन की वैनिटी में बहुत स्पेस है और उन्होंने ज्यादा फोकस बैठक पर किया है. साथ ही ऋतिक रोशन का फोकस उनकी वैनिटी का खूबसूरत मेकअप रूम है. उन्होंने अपने मेकअप रूम को ब्लैक एंड व्हाइट टेक्सचर दिया है.
दीपिका पादुकोण की वैनिटी सभी को चौंकाती है. उनकी वैनिटी को तीन पार्ट में डिवाइड किया गया है जिसमें एक पर्सनल स्पेस, एक छोटा सा ड्राइंग रूम और एक पेंट्री स्टाफ के लिए जगह शामिल है. उनकी अलमारी और मेकअप को काफी अच्छा डिजाइन दिया गया है.
संजय दत्त की वैनिटी वैन भी बहुत बड़ी है, जिसे दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया है. संजय दत्त की इस वैन को तीन पार्ट में डिवाइड किया गया है. लाउंज, दो बड़ी टीवी स्क्रीन, वियोज्य कंप्यूटर और दो गेमिंग कंसोल इसमें हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस वैनिटी वैन की कीमत 3.5 करोड़ रुपए है.
कपिल शर्मा की वैनिटी वैन काफी महंगी है. कपिल की वैनिटी वैन भी दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया है और अफवाहों के अनुसार, उनकी वैनिटी वैन बॉलीवुड के बाकी सेलेब्स की तुलना में सबसे महंगी है. उनकी वैनिटी पूरी तरह से एयर कंडीशनर है. चारों ओर एलईडी लाइट्स हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -