देखें Ghajini एक्ट्रेस Asin Thottumkal के सबसे ग्लैमरस लुक्स
साउथ एक्ट्रेस और बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल (Asin Thottumkal) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. वो तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे प्रसिद्ध चेहरों में से एक हैं. असिन (Asin Thottumkal Movie) का जन्म केरल में जोसेफ थोट्टुमकल और सेलीन थोट्टुमकल के घर हुआ था. असिन (Asin Thottumkal Birthday) ने 2001 में आई फिल्म नरेंद्र मकान जयकांत वाका के साथ मलयालम में अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसे सत्यन अंतिकद निर्देशित किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और यहां तक कि एम. कुमारन सन ऑफ महालक्ष्मी फिल्म के साथ तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी. फिल्म में जयम रवि ने मुख्य भूमिका निभाई थी और असिन ने मालाबार का किरदार निभाया था. ये फिल्म मोहन राजा द्वारा निर्देशित थी और बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
साल 2005 में उन्हें फिल्म गजनी में लीड रोल निभाते देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान नज़र आए थे. ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए कल्पना के किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा था.
असिन ने आमिर खान के साथ गजनी से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. उन्होंने कल्पना शेट्टी की भूमिका निभाई और उनके प्रदर्शन ने सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने गजनी के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार भी अपने नाम किया था.
असिन ने तमिल के साथ-साथ तेलुगु फिल्मों शिवकाशी, वरलारू, पोक्किरी, वेल, घराना, अम्मा नन्ना ओ तमिला अम्मयी, शिवमणि और लक्ष्मी नरसिम्हा में भी अपनी पहचान बनाई है. असिन को आखिरी बार तमिल फिल्म कावलन में देखा गया था, जिसका निर्देशन सिद्दीकी ने किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -