New Year तक घर बैठे मनाना है विंटर वेकेशन, तो Netflix की ये सीरीज है सबसे ज्यादा Recommended, Mindhunder से लेकर Dark तक शामिल
Netflix Recommended Series: साल खत्म होने वाला है,बच्चे हो या बुजुर्ग सभी विंटर वेकेशन एंज्वॉय कर रहे है, क्रिसमस (Christmas) से लेकर न्यू ईयर (New Year) तक सभी कुछ न कुछ प्लान करते है. लेकिन ऐसे भी कुछ नेटफ्लिक्स लवर्स (Netflix Lovers) होंगे जो पॉपकॉर्न खाते हुए टीवी पर एक तगड़ी सीरीज देखने का प्लान बना रहे होंगे. हालांकि नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ऐसी कितनी सीरीज मौजूद है जिनमें से कौन सी देखनी है कब देखनी है, आप कंफ्यूज हो जाते है. ऐसे में रेडिफ यूजर ये एक शानदार थ्रेड क्रिएट किया, जिसका टाइटल था 'आप लोगों को कौन सी नेटफ्लिक्स सीरीज देखने के लिए रिकमेंड करना पसंद करेंगे?' इसमें रिडीफ यूजर्स ने कमाल के ऑपशंस दिए है, तो अगर आप वाकई अपना विंटर वेकेशन घर पर रहकर ही शानदार मनाना चाहते है, तो ये कुछ सीरीज आपके लिए बेस्ट है-
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमाइन्डहंटर: माइंडहंटर (Mindhunter) एक अमेरिकी मनोवैज्ञानिक अपराध-आधारित वेब सीरीज है, जो पेनहॉल द्वारा बनाई गई है. ये सीरीज सच्ची घटना पर आधारित किताब माइंडहंटर पर आधारित है. माइंडहंटर दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
बोजैक हॉर्समैन: अगर आपको एनिमेटेज फिल्में या शोज देखना पसंद है तो बोजैक हॉर्समैन (Bojack Horseman) एक बेहतरीन ऑप्शन है. एडल्डहुड की डार्क थियोरी हो, एक शोबिज की दुनिया से खोया हुआ सिटकॉम स्टार एक्टर हो या मेंटल हेल्थ हो, इस शो में आपको सब कुछ मिलेगा.
द गुड प्लेस (The Good Place): ये एक अमेरिकन फैंटसी कॉमेडी (American Fantasy Comedy) टीवी सीरीज है जो माइकल श्चर ने बनाई है. इसकी कहानी एक डेड महिला की है, एलेनोरो नैतिक रूप से भ्रष्ट जीवन जीती थी,एक गलती के कारण खुद को मरने के बाद स्वर्ग जैसे स्थान पर पाती है और वहां रहने के लिए अपने अतीत को छिपाने की कोशिश करती है.
सेक्स एजुकेशन: काफी विवाद के बाद भी ये सीरीज अपने आप में एक थेरेपी है. इस शो में टीनएज बच्चों की जिंदगी और उनकी अजीबोगरीब फैंटसी के बारे में विस्तार से दिखाया गया है, समाज में जिन बातों को सभी नजर अंदाज करते है वो आपकी जिंदगी में तूफान लेकर आ सकता है, ये इसी सीरीज में दिखाया गया है, इसमें दोस्ती है, प्यार है इसमें केयर इमोशन सब कुछ है. इसीलिए् अगर आपको इन छुट्टियों में लिस्ट बनानी है तो सेक्स एजुकेशन (Sex Education) को उसमें जरूर शामिल करें.
रशियन डॉल: रूसी गुड़िया (Russian Doll) एक अमेरिकी कॉमेडी-ड्रामा स्ट्रीमिंग टेलीविजन सीरीज है, जिसे नताशा लियोन, लेस्ली हेडलैंड और एमी पोहलर द्वारा बनाया गया है, जिसका प्रीमियर 1 फरवरी, 2019 को नेटफ्लिक्स पर किया गया था. न्यूयॉर्क सिटी की एक महिला अपने आपको बार-बार एक ही पार्टी में शामिल पाती है और हर रात के अंत में उसकी मौत हो जाती है. अगले दिन यही घटनाएं उसके साथ फ़िर से होती है, जैसे की पिछले दिन कुछ हुआ ही ना हो. इस टाइम लूप से खुद को वो महिला कैसे निकालती है यही सीरीज में दिखाया गया है.
डेड टू मी (Dead To Me): नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में आपको दुख और कॉमेडी का भरपूर डोज मिलेगा, साथ ही इसमें अब तक की सबसे ट्विस्टेड दोस्ती दिखाई गई है.
डार्क: कहते हैं बीता हुआ वक्त कभी वापस नहीं आता और आने वाला भविष्य ही हमारी सच्चाई होती है मगर नेटफ्लिक्स के डार्क (Dark) सीरीज ने ऐसा टाइम का खेल खेला कि जिसे जिसने भी देखा वो नोटबुक लेकर बैठकर कैलकुलैट करने लगता, इसने हमें सोचने पर मजबूर कर दिया कि असल में टाइम ट्रैवल होने लगे तो क्या होगा तो यही सारी चीजें हैं जो इस शो को इतना ज्यादा बेहतरीन और पॉपुलर बनाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -