Mouni Roy-Karishma Tanna से लेकर Mansi Srivastava तक, 2022 में सात फेरे लेंगे 6 टीवी सेलेब्स, लिस्ट में ये नाम भी शामिल
Tv Celebs Wedding In 2022: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. हाल ही में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) जैसे सितारे सात फेरों के बंधन में बंधे हैं. आने वाले दिनों में मौनी रॉय (Mouni Roy), करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna), मानसी श्रीवास्तव (Mansi Srivastava), और विपुल रॉय (Vipul Roy) भी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) फेम और सिंगर मिलिंग गाबा (Milind Gaba) जनवरी 2022 में अुनी गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल (Pria Beniwal)संग सात फेरे लेने जा रहे हैं.
नए साल में नई जिंदगी की शुरुआत के लिए मौनी रॉय (Mouni Roy) पूरी तरह से तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 27 जवनवरी को मौनी (Mouni Roy Boyfriend) अपने बॉयफ्रेंड सूरज नॉबियार (Suraj Nambiar) संग सात फेरे लेंगी.
एफआईआर फेम विपुल शॉह (Vipul Shah Girlfriend) अपनी गर्लफ्रेंड मेलिस एटिसी (Melis Atici) संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. विपुल की शादी की रस्में 10 फरवरी से शुरू हो जाएंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) की शादी की रस्में 4 फरवरी से शुरू हो जाएंगी. करिश्मा (Karishma Boyfriend) अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) संग सात फेरे लेने जा रही हैं.
कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) फेम मानसी श्रीवास्तव (Mansi Srivastava) बयफ्रेंड कपिल तेजवानी (Kapil Tejwani) संग 22 जनवरी को सात फेरे लेने जा रही हैं.
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो साल 2022 में शादी के बंधन में बंधने कि प्लानिंग कर रही हैं. हालांकि उन्होंने डेट का खुलासा नहीं किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -