Actresses Troll For Skinny Body: मौनी रॉय से लेकर अनन्या पांडे तक...हद से ज्यादा पतली काया होने की वजह से हुईं ट्रोल
मौनी रॉय ने टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है. हालांकि मौनी को उनकी पतली काया की वजह से ट्रोल होना पड़ता है. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी लेटेस्ट बिकिनी फोटो की वजह से ट्रोल हो रही हैं. दरअसल मौनी रॉय न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दोस्तों और पति सूरज नंबियार के साथ अबू धाबी में वेकेशन एंजॉय कर ही हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी ब्लैक बिकिनी में स्टनिंग फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में मौनी काफी ज्यादा पतली लग रही हैं. इसी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और 'हड्डियाो का ढांचा' तक बोल रहे हैं. (इंस्टाग्राम/imouniroy)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी की लेटेस्ट 'नागिन' और बिग बॉस 15 विनर तेजस्वी प्रकाश को भी उनकी स्किनी बॉडी के लिए काफी ट्रोल किया जाता है. (इंस्टाग्राम/tejasswiprakash)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी काफी ज्यादा स्लिम हैं. अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करने के चक्कर में अक्सर अनन्या ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं. (इंस्टाग्राम/ananyapandey_143)
‘अनुपमा’ में ‘मुक्कू’ का किरदार निभाने के बाद घर-घर में फेमस हुई अनेरी वजानी को भी दुबली-पतली होने की वजह से काफी ट्रोलिंग का सामना करना उन्हें लोग कंकाल कहकर ट्रोल करते थे. (इंस्टाग्राम/vajanianeri)
करीना कपूर खान को भी पहले जीरो साइज बॉडी के लिए ट्रोल किया जाता था. अब दो बच्चे होने के बाद उन्हें बॉडी शेमिंग और एज शेमिंग का सामना करना पड़ रहा है. (इंस्टाग्राम/kareenakapoorkhanandpumaindia)
पलक तिवारी को भी बहुत पतली होने के लिए ट्रोल किया जाता है और उन्हें अपने एक फोटोशूट के दौरान ट्रोल्स ने खाने की सलाह दी. स्टार किड को कंकाल कहा जाता है. पलक की उनकी मां श्वेता तिवारी से भी तुलना की जाती है और यहां तक कहा जाता था कि वह कभी भी उनके जैसी नहीं हो सकती. (इंस्टाग्राम/palaktiwarii)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -