Mouni Roy Wedding Look: ट्रेडिशनल साड़ी, गणपति के डिजाइन वाले गहने पहन दुल्हन बनीं मौनी रॉय, देखिए सादगी से सजी तस्वीरें
मौनी रॉय का वेडिंग लुक देखने के लिए उनके फैंस बेकरार थे और अब उनकी ख्वाहिश पूरी हो चुकी है. 27 जनवरी को मौनी रॉय ने सूरज नांबियार संग ब्याह रचा लिया है और शादी के बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगोवा में हुई ये डेस्टिनेशन वेडिंग मलयाली रीति रिवाज से संपन्न हुई, जिसमें दूल्हा और दुल्हन का सादगी से भरा अंदाज देख हर कोई हैरान है. (फोटो – सोशल मीडिया)
मौनी रॉय और सूरज नांबियार दोनों ने इस शादी के हर रीति रिवाज को निभाया. मौनी ने अपनी शादी में लाल बॉर्डर वाली सफेद पारंपरिक साड़ी पहनी. (फोटो – सोशल मीडिया)
मौनी रॉय बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और कई बार उन्हें ब्राइडल फोटोशूट में दुल्हन के अवतार में देखा गया है. लेकिन रियल लाइफ में दुल्हन बनीं मौनी का सादगी से भरा अंदाज देख फैंस उनके दीवाने हो गए. (फोटो – सोशल मीडिया)
सिंपल ट्रेडिशनल साड़ी और मेकअप के नाम पर केवल आंखों में काजल और माथे पर छोटी सी बिदीं...और हो गई मौनी रॉय तैयार. आमतौर पर अपनी शादी पर हर लड़की खासतौर से सजती संवरती हैं लेकिन मौनी की सादगी ने हर किसी का दिल जीत लिया. (फोटो – सोशल मीडिया)
अब ज़रा एक नजर मौनी के गहनों पर डालिए. क्यों हैं ना खास...मौनी रॉय ने अपनी शादी में गणपति की आकृति वाले गहने पहने और लाइमलाइट में आ गईं. (फोटो – सोशल मीडिया)
माथापट्टी, कानों के झुमके, गले का हार, कमरबंद और हाथों के कंगन...हर गहना गणेश जी के डिजाइन से तैयार किया गया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
कुल मिलाकर मौनी रॉय के इस वेडिंग लुक के चर्चे खूब हो रहे हैं. हो भी क्यूं ना..भई आज तक सादगी से सजी दुल्हन देखी है कहीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -