Antilia Pooja Room Photos: नीता अंबानी के घर एंटीलिया में है आलीशान और भव्य मंदिर, सोने-हीरों से लदी हैं भगवान की मूर्तियां, देखें इनसाइड तस्वीरें
देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और पूरे परिवार सहित एंटीलिया में रहते हैं. उनका सपनों का आशियाना एंटीलिया हर अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस है. वहीं अपने आलीशान घर में मुकेश और नीता अंबानी ने बेहद भव्य मंदिर भी बनाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुकेश अंबानी और नीता अंबानी का एंटीलिया 27 मंजिला है जहां 24 घंटे 600 कर्मचारी काम करते हैं. राजमहल जैसे एंटीलिया में भगवान के मंदिर को भी पूरे एक फ्लोर पर काफी बड़े स्पेस में बनाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एंटीलिया में बनाए गए मंदिर में मूर्तियों से लेकर दरवाजों तक सभी सोने और चांदी के हैं. इतना ही नहीं भगवान की मूर्तियों को हीरों के गहनों से सुसज्जित किया गया है.
नीता अंबानी डायमंड और रत्नों की काफी शौकिन हैं. इसलिए उन्होंने अपने मंदिर को भी बेशकीमती रत्नों और मूर्तियों से सजाया है.
दिलचस्प बात ये है कि नीता अंबानी की आईपीएल टीम मुंबई इंडियन जब भी ट्रॉफी अपने नाम करती हैं तो नीता अंबानी उस ट्रॉफी को सबसे पहले अपने घर के मंदिर में भगवान के चरणों में जरूर रखती हैं और आशीर्वाद लेती हैं.
नीता अंबानी को भगवान में काफी श्रद्धा है और वे हमेशा अपने घर के मंदिर में माथा टेककर काम की शुरुआत करती हैं.
एंटीलिया में बने भव्य मंदिर में हमेशा पंडित पूजा-पाठ करते रहते हैं.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी सहित उनका पूरा परिवार भगवान में खासी आस्था रखता है. अक्सर अंबानी फैमिली त्योहारों या किसी खास मौके पर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ आयोजित करते नजर आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -