Munawar Faruqui ने सुनील पाल के 'औकात' वाले कमेंट का दिया जवाब, 'नहीं है तो बना लेंगे'
स्टैंडप कॉमेडियन पहले ही काफी फेमस थे, लेकिन अब एकता कपूर के शो 'लॉक अप' के विजेता बनने के बाद तो उनकी फैन फॉलोइंग में और इज़ाफा हो गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशो जीतने के बाद हाल ही में मुनव्वर ने पहली बार इंस्टाग्राम लाइव किया जिसमें उन्होंने फैंस के साथ ढेर सारी बातें की और कुछ सवालों का जवाब भी दिया.
इस दौरान मुनव्वर ने कॉमेडियन सुनील पाल के उस कमेंट का भी जवाब दिया जिसमें कॉमेडियन ने उनपर वल्गर जोक मारने का आरोप लगाया था.
सुनील पाल को जवाब देते हुए मुनव्वर ने कहा, ' सुनील भाई तो एक दम चालू हो गए थे. बंद ही नहीं हो रहे थे. क्या भड़के थे मेरे पे...मैंने बोल सुनील भाई मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है'.
इसके बाद मुनव्वर ने कहा, 'मैं कॉमेडी को उतना ही प्यार और इज्जत करता हूं जितना की आप. प्लीज़ ये ना कहें कि कॉमेडी मेरी वजह से खतर में है'.
'आपको अपनी राय का अधिकार है. हम सब मिलकर कॉमेडी को बचा सकते हैं. आपका तरीका अलग है, मेरा तरीका अलग है. जब आप मंच पर आए तो आपको लगा होगा कि मैं अनादर कर रहा था लेकिन मैं नहीं किया था. यहां तक कि अगर आपको लगता है कि मैंने किया, तो मेरा मतलब यह नहीं था. आपने कहा 'औकात (लायक)' नहीं है मेरी, औकात बना लेंगे'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -