Controversial Bollywood Movies: पिछले सालों की वो बॉलीवुड फिल्में, जिनको लेकर मचा खूब बवाल
हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव को लेकर खूब विवाद हो रहा है. इस वेब सीरीज के मेकर्स पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. कई जिगह इस बाबत वेब सीरीज के मेकर्स के खिलाफ केस भी दर्ज हो चुका है. हालांकि तांडव की पूरी कास्ट और मेकर्स ने माफी मांग ली है. ये पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड का किसी विवाद से नाम जुड़ा हो, इससे पहले भी कई फिल्मों को लेकर देश में बवाल मच चुका है. जानिए पिछले सालों की वो फिल्में कौन सी हैं, जो विवादों में रहीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह फिल्म सन 1761 में मराठा योद्धाओं और अब्दाली के बीच लड़ी गई पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है. फिल्म में संजय दत्त और अर्जून कपूर ने मुख्य भुमिका निभाई है. फ़िल्म में अहमद शाह अब्दाली को नकारात्मक रूप से दिखाने पर अफगानिस्तान ने चिंता जताई थी. साथ ही इसमें पेशवा बाजीराव के चरित्र का गलत उल्लेख करने वाले डॉयलॉग पर भी खूब विवाद हुआ.
इस फिल्म के ट्रेलर के बाद ही विवाद शुरू हो गया था. कांग्रेस ने मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं की छवि को गलत पेश करने का आरोप लगाया था और इस फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग की थी. फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू कि किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर आधारित है. फिल्म में अनुपम खेर और अक्षय खन्ना हैं.
इस फिल्म पर लव जेहाद का आरोप लगा. लोगों ने कहा कि दो अलग अलग धर्मों के लोगों के बीच प्यार दिखाकर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई. इतना ही नहीं फिल्म के टीज़र में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत के बीच एक किसिंग सीन को लेकर भी खूब बवाल मचा. उत्तराखंड में फिल्म बैन कर दी गई थी.
ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे विवादित फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मिनी के बीच ड्रीम सीक्वेंस को लेकर करणी सेना ने खूब बवाल काटा. विवाद इतना बढ़ा की करणी सेना ने दीपिका पादुकोण की नाक कांटने तक की बात कही. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी हुए. बाद में जब मामला कोर्ट गया तो फिल्म की रिलीज को हरी झंडी मिल सकी.
इस फिल्म की रिलीज पर खुद सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी थी. सीबीएफसी ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना करते हुए कहा कि इसकी कहानी नारीवादी, जिंदगी से बढ़कर उनकी फैंटेसी के बारे में है. इसमें लगातार सेक्सुअल सीन, गाली-गलौज वाले शब्द, ऑडियो पोर्नोग्राफी और समाज के एक वर्ग से जुड़े कुछ संवेदनशील स्पर्श शामिल हैं. हालांकि बाद में कुछ सीन हटाकर फिल्म को रिलीज किया गया.
इस फिल्म में इमरजेंसी के दौर को दिखाया गया है. इसमें नील नितिन मुकेश का किरदार संजय गांधी से प्रेरित बताया गया. कांग्रेस ने कहा कि संजय गांधी के चरित्र को गलत तरह से पेश किया गया है. कांग्रेस ने देश में अलग अलग प्रदर्शन करते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग की थी.
पंजाब में ड्रग्स और नशे जैसे मुद्दे पर बनी इस फिल्म को लेकर भी खूब बवाल मचा. फिल्म में ‘पंजाब’ नाम को लेकर कई लोगों ने आपत्ति दर्ज की. जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने ये कहते हुए फिल्म की रिलीज पर बैन लगाया था कि इस फिल्म से पंजाब की इमेज को नुकसान पहुंच सकता है. इस फिल्म को लेकर पंजाब में सियासत भी काफी गरमा गई थी.
फिल्म 'पार्च्ड' में राधिका आप्टे ने एक्टर आदिल हुसैन के साथ बेहद बोल्ड सीन दिया था. जिसके बाद इसको लेकर खूब बवाल मचा. इस फिल्म में राधिका के अलावा सुरवीन चावला और तनिष्ठा चैटर्जी मुख्य किरदार में थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -