एक्सप्लोरर
जानें किस-किस एक्ट्रेस संग एक्टर Pearl के रह चुके है लव अफेयर, लिस्ट में इस नागिन का नाम है शामिल
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/05/c57f68f72eb88e002a3123c1eb6c0e3e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पर्ल वी पुरी
1/5
![एक्टर पर्ल वी पुरी ने एकता कपूर के शो नागिन 3 के अलावा टीवी शो ‘फिर भी न माने... बदतमीज दिल' सीरियल में काम किया है. पर्ल वी पुरी का नाम एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के साथ जुड़ा चुका है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दोनों टीवी शो नागिन 3 के सेट में करीब आए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/05/774d7d88d2ecc74e7af5c91954718267e676e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर पर्ल वी पुरी ने एकता कपूर के शो नागिन 3 के अलावा टीवी शो ‘फिर भी न माने... बदतमीज दिल' सीरियल में काम किया है. पर्ल वी पुरी का नाम एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के साथ जुड़ा चुका है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दोनों टीवी शो नागिन 3 के सेट में करीब आए थे.
2/5
![साल 2020 में पर्ल के साथ करिश्मा तन्ना के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं थी. रिपोर्ट के अनुसार करिश्मा पर्ल से शादी करना चाहती थी, लेकिन पर्ल इसके लिए तैयार नहीं थे. इसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/05/28d4e2c55fe0561b1cc9b086225502422f385.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2020 में पर्ल के साथ करिश्मा तन्ना के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं थी. रिपोर्ट के अनुसार करिश्मा पर्ल से शादी करना चाहती थी, लेकिन पर्ल इसके लिए तैयार नहीं थे. इसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया.
3/5
![एक्टर पर्ल वी पुरी का नाम नागिन 3 की एक्ट्रेस सुरभि ज्योति से भी जुड़ गया था. एक इंटरव्यू के दौरान पर्ल ने कहा था- ऐसा होता नहीं हैं लेकिन लोग लिंकअप कर दते हैं. वो मेरी अच्छी दोस्त हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/05/39d3aa637582a2ca7c8bbe2aa865efbc0eece.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर पर्ल वी पुरी का नाम नागिन 3 की एक्ट्रेस सुरभि ज्योति से भी जुड़ गया था. एक इंटरव्यू के दौरान पर्ल ने कहा था- ऐसा होता नहीं हैं लेकिन लोग लिंकअप कर दते हैं. वो मेरी अच्छी दोस्त हैं.
4/5
![साल 2013 में टीवी शो ‘दिल की नज़र से ख़ूबसूरत’ से एक्टिंग में कदम रखने वाले एक्टर पर्ल वी पुरी के पिता कभी नहीं चाहते थे कि उनका बेटा एक्टर बने.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/05/104a50f19f54bce8bb5bf60f1c047837dce43.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2013 में टीवी शो ‘दिल की नज़र से ख़ूबसूरत’ से एक्टिंग में कदम रखने वाले एक्टर पर्ल वी पुरी के पिता कभी नहीं चाहते थे कि उनका बेटा एक्टर बने.
5/5
![एक शो के दौरान पर्ल ने बताया था, ‘मेरे पिता कभी नहीं चाहते थे कि मैं एक एक्टर बनू. लेकिन अपने सपनों के लिए वह घर से भाग गए थे. उस समय उनके पास पैसे नहीं थे, ऐसे में वह पानी-पुरी खाकर भूख मिटाते थे.’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/05/d9d1e657b8318b9821414db1f9858859dab02.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक शो के दौरान पर्ल ने बताया था, ‘मेरे पिता कभी नहीं चाहते थे कि मैं एक एक्टर बनू. लेकिन अपने सपनों के लिए वह घर से भाग गए थे. उस समय उनके पास पैसे नहीं थे, ऐसे में वह पानी-पुरी खाकर भूख मिटाते थे.’
Published at : 05 Jun 2021 10:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)