एक्सप्लोरर
In Pics: नागार्जुन के घर की बहू बनने से पहले इस स्टार के साथ लिव इन रिलेशन में रही थीं समांथा अक्केनी, नाम जान रह जाएंगे हैरान
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/27/455b9c9b945855445d3528dc5b05f903_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
समांथा अक्केनी
1/9
![समांथा ने साल 2017 में टॉलीवुड सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य के साथ शादी रचाई थी. ये शादी देश की ग्रैंड वेडिंग में शुमार है. ये शादी और शादी की एक के एक डीटेल काफी चर्चाओं में रही. लेकिन आज हम आपको समांथा की पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो शायद ही उनके फैंस जानते हों.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/27/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800faabc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
समांथा ने साल 2017 में टॉलीवुड सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य के साथ शादी रचाई थी. ये शादी देश की ग्रैंड वेडिंग में शुमार है. ये शादी और शादी की एक के एक डीटेल काफी चर्चाओं में रही. लेकिन आज हम आपको समांथा की पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो शायद ही उनके फैंस जानते हों.
2/9
![दरअसल, एक वक्त था जब एक्ट्रेस नागा चैतन्य नहीं बल्कि किसी और ही फिल्म स्टार के प्यार में गिरफ्तार थीं. समांथा इस शख्स के साथ इतनी सीरियस की थीं कि वो उनके शादी तक रचाने वाली थी. लेकिन इस लव स्टोरी का अंजाम ब्रेक अप से साथ खत्म हो गया. आज हम आपको इसी शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/27/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd99aa1c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल, एक वक्त था जब एक्ट्रेस नागा चैतन्य नहीं बल्कि किसी और ही फिल्म स्टार के प्यार में गिरफ्तार थीं. समांथा इस शख्स के साथ इतनी सीरियस की थीं कि वो उनके शादी तक रचाने वाली थी. लेकिन इस लव स्टोरी का अंजाम ब्रेक अप से साथ खत्म हो गया. आज हम आपको इसी शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
3/9
![मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म स्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन के साथ ब्रेकअप के बाद 'रंग दे बसंती' फेम एक्टर सिद्धार्थ का दिल सामंथा अक्किनेनी पर आया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/27/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef5f542.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म स्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन के साथ ब्रेकअप के बाद 'रंग दे बसंती' फेम एक्टर सिद्धार्थ का दिल सामंथा अक्किनेनी पर आया था.
4/9
![दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया. वहीं इनकी पहली मुलाकात की बात करें तो सामंथा अक्किनेनी और सिद्धार्थ दोनों की पहली मुलाकात उनकी फिल्म जबरदश्त के सेट पर हुई थी. यही से दोनों की लव स्टोरी भी शुरू हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/27/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660390fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया. वहीं इनकी पहली मुलाकात की बात करें तो सामंथा अक्किनेनी और सिद्धार्थ दोनों की पहली मुलाकात उनकी फिल्म जबरदश्त के सेट पर हुई थी. यही से दोनों की लव स्टोरी भी शुरू हुई थी.
5/9
![समांथा और सिद्धार्थ दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशन को ऑफिशियल नहीं किया था. हालांकि ये दोनों अक्सर हर इवेंट में साथ स्पॉट किए जाते थे. एक इवेंट में सिद्धार्थ ने डांस परफॉर्मेंस को इनडायरेक्टली एक्ट्रेस सामंथा के नाम डेडिकेट तक किया था. जिसके बाद एक्ट्रेस इवेंट में शरमाती दिखीं थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/27/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b79784.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
समांथा और सिद्धार्थ दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशन को ऑफिशियल नहीं किया था. हालांकि ये दोनों अक्सर हर इवेंट में साथ स्पॉट किए जाते थे. एक इवेंट में सिद्धार्थ ने डांस परफॉर्मेंस को इनडायरेक्टली एक्ट्रेस सामंथा के नाम डेडिकेट तक किया था. जिसके बाद एक्ट्रेस इवेंट में शरमाती दिखीं थी.
6/9
![मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तो यहां तक कहा जाता है कि सिद्धार्थ और समांथा अपने रिलेशन को लेकर इतना सीरियस थे कि ये एक दूसरे के साथ लिव इन रिलेशन में रहते थे. करीब ढाई साल तक रिश्ते में रहे थे. बाद में इनके रिश्ते में कुछ दिक्कते आने लगी जिसके बाद समांथा ने ब्रेकअप का फैसला लिया. हालांकि ब्रेकअप का कारण आज तक सामने नहीं आया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/27/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf15ac96c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तो यहां तक कहा जाता है कि सिद्धार्थ और समांथा अपने रिलेशन को लेकर इतना सीरियस थे कि ये एक दूसरे के साथ लिव इन रिलेशन में रहते थे. करीब ढाई साल तक रिश्ते में रहे थे. बाद में इनके रिश्ते में कुछ दिक्कते आने लगी जिसके बाद समांथा ने ब्रेकअप का फैसला लिया. हालांकि ब्रेकअप का कारण आज तक सामने नहीं आया.
7/9
![तेलुगु फिल्म स्टार सामंथा अक्किनेनी ने एक मीडिया इंटरव्यू में अपने एक्स बॉयफ्रेंड की बात करते हुए फिल्म स्टार की धज्जियां उड़ाई थी. उन्होंने बिना नाम लिए कहा था, ‘मैं निजी जिंदगी में इतनी मुश्किल में घिर गई थी, बिल्कुल सावित्री की तरह. शुक्र है कि मुझे रिश्ते की शुरुआत में ही काफी जल्दी समझ आ गया और मैं आगे बढ़ गई. ये तब हुआ जब मुझे एहसास हुआ कि कुछ बहुत बुरा हो सकता है. मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे नागा चैतन्य जैसा हीरा मिला है.’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/27/30e62fddc14c05988b44e7c02788e1878b2d6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तेलुगु फिल्म स्टार सामंथा अक्किनेनी ने एक मीडिया इंटरव्यू में अपने एक्स बॉयफ्रेंड की बात करते हुए फिल्म स्टार की धज्जियां उड़ाई थी. उन्होंने बिना नाम लिए कहा था, ‘मैं निजी जिंदगी में इतनी मुश्किल में घिर गई थी, बिल्कुल सावित्री की तरह. शुक्र है कि मुझे रिश्ते की शुरुआत में ही काफी जल्दी समझ आ गया और मैं आगे बढ़ गई. ये तब हुआ जब मुझे एहसास हुआ कि कुछ बहुत बुरा हो सकता है. मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे नागा चैतन्य जैसा हीरा मिला है.’
8/9
![हालांकि इसके बाद समांथा ने अपने करियर पर फोकस किया और एक बार फिर से प्यार पर भरोसा करते हुए नागा चैतन्य के साथ रिलेशन में आई और अब दोनों खुशी-खुशी अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/27/ae566253288191ce5d879e51dae1d8c3ff002.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि इसके बाद समांथा ने अपने करियर पर फोकस किया और एक बार फिर से प्यार पर भरोसा करते हुए नागा चैतन्य के साथ रिलेशन में आई और अब दोनों खुशी-खुशी अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रहे हैं.
9/9
![image 7](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/27/032b2cc936860b03048302d991c3498f8fe14.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
image 7
Published at : 30 Jul 2021 07:41 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)