Sheetal Tiwari Wedding Pics: 'Namak Issk Ka' की एक्ट्रेस शीतल तिवारी ने अपने बॉयफ्रेंड कृष से कोर्ट में की शादी, सामने आईं तस्वीरें
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस शीतल तिवारी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कृष से शादी कर ली है. कृष और शीतल ने कोर्ट में शादी की है. शादी की तस्वीरें तस्वीरें इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं. शीतल ने टीवी शो 'नमक इस्क का' में अपनी एक्टिंग से पॉपुलैरिटी हासिल की थी. इन तस्वीरों में शीतल बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशीतल ने खुलासा किया था कि उनकी शादी जल्दबाजी में तय की गई थी. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उनके परिवार ने दोनों पर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने का दबाव डाला था. दोनों ने कोर्ट में शादी करने का फैसला किया था. शीतल ने बताया कि उनके पास अरेंज मैरेज करने का समय नहीं था. (फोटो: सोशल मीडिया)
शीतल और कृष की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में कपल बेहद प्यारा लग रहा है. (फोटो: सोशल मीडिया)
शीतल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में ये बेहद खास तस्वीर शेयर की है. इन तस्वीर में कृष और शीतल अपना वेडिंग रिंग दिखाते नजर आ रहे हैं. (फोटो: सोशल मीडिया)
शीतल ने बताया कि उनकी कृष से पहली मुलाकात 7 साल पहले फेसबुक पर हुई थी. उसके बाद से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी. कृष ने शीतल को प्रपोज किया था, जिसे शीतल मना नहीं कर सकीं. दोनों ने अब जाकर शादी करने का फैसला किया. (फोटो: सोशल मीडिया)
शीतल ने टीवी के पॉपुलर शो नमक इस्क में शानदार रोल प्ले किया था. इस शो में शीतल तिवारी गुंजन एक अहम किरदार में थीं. (फोटो: सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -