फिल्मों में उम्र में बड़े हीरो की मां की भूमिका निभा चुकी हैं ये अभिनेत्रियां, लिस्ट में देखिए कौन-कौन से नाम हैं शामिल
बॉलीवुड फिल्मों मां के बिना अधूरी हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी देखने मिला है जब फिल्मों में छोटी एक्ट्रेस अपने से बड़े एक्टर की मां बनीं. कई तो ऐसी भी हैं जो पहले पर्दे पर हीरो की मां और प्रेमिका दोनों बन चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनरगिस ने मदर इंडिया में अपनी उम्र से बड़े सुनील दत्त और राज कुमार की मां का रोल प्ले किया था. इसके बाद नरगिस सुनील की पत्नी के रोल में यादें फिल्म में दिखीं.
एक्ट्रेस राखी भी अमिताभ की मां और प्रेमिका दोनों की भूमिका निभा चुकी हैं. शक्ति में राखी, बिग बी की पत्नी थीं, लेकिन कभी-कभी में दोनों ने रोमांस किया था.
बाहुबली में प्रभास की मां बनीं अनुष्का शेट्टी भी हीरो से 2 साल छोटी हैं. रियल लाइफ में उनका नाम प्रभास के साथ जुड़ चुका है.
कई एक्ट्रेसेस तो ऐसी भी हैं जो अपनी उम्र से बड़े हीरो की मां बनीं. केजीएफ में रॉकी भाई की मां बनीं अर्चना जोइस, असल जिंदगी में यश से 9 साल छोटी हैं.
वहीदा रहमान जहां त्रिशूल में अमिताभ की मां बनीं वहीं अदातल में दोनों पति-पत्नी के रोल में नजर आए.
वक्त में शेफाली के बेटे बने अक्षय कुमार इनसे 2 साल बड़े थे.
सलमान खान भी भारत फिल्म में मां बनीं सोनाली कुलकर्णी से पूरे 9 साल बड़े हैं.
वास्तव में संजय की मां बनीं रीमा लागू इनसे 1 साल छोटी थीं.वहीं श्रीमान आशिक में भी रीमा ऑनस्क्रीन बेटे ऋषि कपूर से 5 साल छोटी थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -