Raveena Tandon और Manoj Bajpayee की शूल में Nawazuddin Siddiqui ने किया था काम, इस वजह से अभी तक नहीं मिली फीस
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हीरोपंती 2 (Heropanti 2) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. हीरोपंती 2 (Heropanti Release Date) बॉक्स ऑफिस पर 29 अप्रैल को दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहीरोपंती 2 के ट्रेलर को देखने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लुक की खूब चर्चा हो रही है. नवाजुद्दीन अपने करियर में उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है. हालांकि यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. अब हाल ही में उन्होंने एक पुराना किस्सा शेयर किया है.
नवाज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने कई फिल्मों में छोटे रोल प्ले किए हैं. उसी में से साल 1999 में रिलीज हुई रवीना टंडन और मनोज बाजपेयी की फिल्म शूल थी. इस फिल्म में उन्होंने ऑर्डर लेने वाले वेटर की भूमिका निभाई थी.
शूल में वेटर के रोल के लिए उन्हें मेकर्स ने 2500 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन वो पैसे उन्हें कभी नहीं मिले. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि ऐसा मेरे साथ कई बार हुआ है, हालांकि ये वाला वाकया मुझे याद है.
इस बारे में नवाज ने बात करते हुए कहा कि 6-7 महीनों तक उन्होंने ढाई हजार रुपए के लिए ऑफिस के चक्कर काटे. हालांकि उन्हें पैसे नहीं मिले. उसके बाद नवाज ने बताया कि उन्होंने पैसे न मिलने पर क्या चालाकी की.
नवाज ने बताया कि पैसे तो नहीं मिले, लेकिन खाना मिल जाया करता था. ऐसे में नवाज मेकर्स के ऑफिस खाने के टाइम पर पहुंच जाया करते थे. तो वो उनकी हालत देखकर बोलते थे, खाना खाएगा.
नवाज हां में जवाब देते थे फिर मेकर्स ने कहा- पैसे तो नहीं मिलेंगे पर तू खाना खा ले आजा. नवाजा ने कहा कि ऐसे उन्होंने एक-डेढ़ महीने तक खाना खाया, ऐसे में उनके पैसे बराबर हो गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -