Bollywood Actresses Dates Cricketers: क्रिकेटर्स के साथ रही इन एक्ट्रेसेस की नज़दीकियां, किसी की हुई शादी, किसी का हुआ ब्रेकअप!
![Bollywood Actresses Dates Cricketers: क्रिकेटर्स के साथ रही इन एक्ट्रेसेस की नज़दीकियां, किसी की हुई शादी, किसी का हुआ ब्रेकअप! Bollywood Actresses Dates Cricketers: क्रिकेटर्स के साथ रही इन एक्ट्रेसेस की नज़दीकियां, किसी की हुई शादी, किसी का हुआ ब्रेकअप!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/f6918c69c41d5905f903d9eecfb7617101e44.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिनका दिल क्रिकेटर्स पर आया. इनमें से कुछ रिश्ते तो शादी तक पहुंचे लेकिन कुछ टूट भी गए. आज नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Bollywood Actresses Dates Cricketers: क्रिकेटर्स के साथ रही इन एक्ट्रेसेस की नज़दीकियां, किसी की हुई शादी, किसी का हुआ ब्रेकअप! Bollywood Actresses Dates Cricketers: क्रिकेटर्स के साथ रही इन एक्ट्रेसेस की नज़दीकियां, किसी की हुई शादी, किसी का हुआ ब्रेकअप!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/8bdd263485feee53f59ed66303a0964212a48.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
नीना गुप्ता (Neena Gupta) कभी वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स को डेट करने के चलते सुर्खियों में थीं. दोनों लिव इन में रहे और एक बेटी मसाबा के पेरेंट्स भी बने लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया. इसके बाद लंबे समय तक नीना ने सिंगल मदर के तौर पर बेटी की परवरिश की. बिन ब्याही मां बनने की वजह से उन्हें काफी ताने झेलने पड़े थे.
![Bollywood Actresses Dates Cricketers: क्रिकेटर्स के साथ रही इन एक्ट्रेसेस की नज़दीकियां, किसी की हुई शादी, किसी का हुआ ब्रेकअप! Bollywood Actresses Dates Cricketers: क्रिकेटर्स के साथ रही इन एक्ट्रेसेस की नज़दीकियां, किसी की हुई शादी, किसी का हुआ ब्रेकअप!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/42f4348d3087411830a303b60df3beedff9e9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
अभिनेत्री रीना रॉय (Reena Roy) का दिल पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान पर आ गया था. उन्होंने अपने करियर के पीक पर मोहसिन से शादी कर ली थी लेकिन ये शादी टिकी नहीं और दोनों अलग हो गए.
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी हमेशा एक्ट्रेसेस को डेट करने के चलते सुर्खियों में रहे. पहले उन्होंने किम शर्मा को डेट किया लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद युवराज की ज़िंदगी में हेज़ल कीच आईं और दोनों ने शादी कर ली.
विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पॉवर कपल हैं. दोनों ने लंबी डेटिंग के बाद 2017 में इटली के टस्कनी में शादी कर ली थी. अब ये एक बेटी वामिका के पेरेंट्स बन चुके हैं.
ज़हीर खान (Zaheer Khan) भी सबसे पहले एक्ट्रेस ईशा शरवानी (Isha Sharwani) को डेट करने के चलते सुर्खियों में आए थे लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद ज़हीर की ज़िंदगी में सागरिका घाटगे आईं और दोनों ने शादी कर ली.
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) एक नजर में ही एक्ट्रेस गीता बसरा (Geeta Basra) को दिल दे बैठे थे. दोनों ने कई सालों की डेटिंग के बाद एक-दूसरे से शादी कर ली थी. अब ये दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स हैं.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल इन दिनों अपनी डेटिंग के चलते सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों इस साल के अंत तक शादी कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -