Katrina Kaif को पसंद नहीं करती थीं Ranbir Kapoor की मां Neetu Kapoor, इस फोटो से खुल गया था राज़!
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का सफ़र पूरा फ़िल्मी रहा है. फिल्मों के अलावा कैटरीना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लगातार सुर्ख़ियों में रहीं हैं. ख़बरों की मानें तो कैटरीना एक लंबे समय तक एक्टर सलमान खान के साथ रिलेशन में रह चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलमान और कैटरीना ने साथ मिलकर कई फिल्मों में काम किया है. बड़े पर्दे पर भी सलमान और कैटरीना की जोड़ी को दर्शक ख़ासा पसंद करते हैं. हालांकि, इन सबके बावजूद एक समय के बाद सलमान और कैटरीना में ब्रेकअप हो गया था.
सलमान से ब्रेकअप के बाद कैटरीना की लाइफ में रणबीर कपूर की एंट्री हुई थी. ख़बरों की मानें तो रणबीर, कैटरीना के प्यार में एक समय पागल हो चुके थे. वह अपना घर छोड़ एक्ट्रेस के साथ लिव इन तक में रहने लगे थे.
कहते हैं कि रणबीर जहां कैटरीना के लिए दीवाने थे वहीं, उनके पेरेंट्स नीतू और ऋषि कपूर को वह पसंद नहीं थीं. नीतू कपूर ख़ास तौर से कैटरीना से दूरी बनाए रखना पसंद करती थीं.
ख़बरों की मानें तो नीतू ने हर उस फंक्शन और फैमिली गेट टुगैदर में जाना छोड़ दिया था जहां रणबीर कैटरीना को साथ लेकर आते थे. यहां तक की कपूर फैमिली की सालाना क्रिसमस पार्टी में भी नीतू सिर्फ कैटरीना के कारण ही जाना छोड़ चुकी थीं.नीतू का मैसेज साफ़ था, वह कैटरीना को सख्त नापसंद करती थीं. कहते हैं आगे चलकर रणबीर और कैटरीना के ब्रेकअप की यह भी एक बड़ी वजह बनी थी.
इन्हीं सब विवादों के बीच नीतू द्वारा शेयर किया एक फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. यह फोटो एक फैमिली फंक्शन का था जिसमें नीतू के साथ ही कैटरीना भी मौजूद थीं. कहते हैं इस पार्टी का जो फोटो नीतू ने शेयर किया उसमें से कैटरीना को उन्होंने क्रॉप करके अलग हटा दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -