आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की प्राइवेट वेडिंग पर नीतू कपूर ने तोड़ी चुप्पी 'हम कोई सर्कस नहीं चाहते थे'
महेश भट्ट की लाडली बेटी आलिया भट्ट अब कपूर खानदान की बहू बन चुकी हैं. आलिया और रणबीर ने 14 अप्रैल को घरवालों और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआलिया और रणबीर की वेडिंग को आखिरी मौके तक एकदम सीक्रेट रखा गया था. लाख कोशिशों के बाद भी किसी को शादी फिक्स डेट नहीं पता थी.
शादी में करण जौहर, करीना, करिश्मा समेत कुछ चुनिंदा लोगों को छोड़कर किसी को इनवाइट भी नहीं किया गया था. लेकिन कपल ने आखिर इतनी प्राइवेट और सीक्रेट वेडिंग की क्यों? इस बारे में अब नीतू कपूर ने चुप्पी तोड़ी है.
Film Companion को दिए इंटरव्यू में नीतू कपूर ने बताया, 'हमें सर्कस नहीं चाहिए था, हम किसी को बताना नहीं चाहते था, हम बस इसे करना चाहते थे. इससे पहले ही शादी के मीम्स और खबरों से हम लोग उकता चुके थे. इसलिए हमने इसे बहुत ही शांत तरीके से किया'
आगे एक्ट्रेस ने कहा, 'हम खरीदारी भी नहीं कर सकते थे, कुछ लोग थे जिन्हें सामान लेने और छोड़ने के लिए रखा गया था, क्योंकि अगर हम जाते तो सभी को पता चल जाता कि शादी हो रही है. हम एक डिब्बे में थे, हम कुछ नहीं कर सकते थे. लेकिन जब सब्यसाची के आउटफिट्स सामने आ गए, तब निश्चित रूप से सभी को पता चल गया कि शादी हो रही है.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -