Neetu Kapoor से लेकर Shilpa Shetty तक, 2021 में कमबैक की तैयारी में हैं यह एक्ट्रेसेस
डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म आज की तारीख में लोगों के बीच खासे पॉपुलर हो चुके हैं. ख़बरों की मानें तो कई स्टार्स इन प्लेटफार्म पर डेब्यू करने की तैयारी में हैं. वहीं, कई ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जो लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं और अब वो जल्द बॉलीवुड फिल्मों से कमबैक की तैयारी में हैं. आइए डालते हैं एक नज़र…
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिल्पा शेट्टी: 90 के दौर की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. हालांकि, शिल्पा इस दौरान रियलिटी टीवी शोज में बतौर जज नज़र आती रहीं हैं. शिल्पा शेट्टी को लेकर ख़बरें हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म्स ‘हंगामा 2’ और ‘निकम्मा’ में नज़र आएंगी. हंगामा 2 में जहां शिल्पा के साथ परेश रावल नज़र आएंगे वहीं, निकम्मा में अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया के साथ शिल्पा दिखाई देंगी.
नीतू कपूर : वेटरन एक्ट्रेस नीतू कपूर साल 2013 में आखिर बार स्वर्गीय ऋषि कपूर के साथ फिल्म ‘बेशर्म’ में नज़र आई थीं. ख़बरों की मानें तो नीतू भी बॉलीवुड में ग्रैंड कमबैक के लिए तैयार हैं. नीतू कपूर फिल्ममेकर राज मेहता की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में दिखाई देंगी, इस फिल्म में नीतू के साथ अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवानी नज़र आएंगे.
भाग्यश्री: सलमान खान के साथ फिल्म ‘मैने प्यार किया’ में नज़र आईं भाग्यश्री भी बॉलीवुड में कमबैक के लिए तैयार हैं. जी हां, ख़बरों की मानें तो भाग्यश्री दो फिल्मों ‘राधे श्याम’ और ‘थालाइवी’ में नज़र आएंगी, आपको बता दें कि राधे श्याम में जहां एक्ट्रेस की जोड़ी प्रभास और पूजा हेगड़े के साथ जमेगी, वहीं थालाइवी में भाग्यश्री एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ नज़र आएंगी.
लारा दत्ता : साल 2018 में आख़िरी बार फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में नज़र आई लारा दत्ता जल्द ही अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘बैलबॉटम’ में नज़र आएंगी. इस फिल्म में अक्षय और लारा के साथ ही हुमा कुरैशी भी मुख्य भूमिका में हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -