Neha Dhupia से लेकर Evelyn Sharma तक, ये बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेस जल्द बनने वाली हैं मम्मी
साल 2021 बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए काफी स्पेशल रहा है. इस साल के शुरुआत में ही कई एक्ट्रेस और सेलिब्रिटी मां बनी हैं जिनमें करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), नीति मोहन (Neeti Mohan), अदिति मलिक (Aditi Malik) और लिसा हेडन (Lisa Haydon) का नाम शामिल है. वहीं, कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जिनके बारे में ख़बरें हैं कि वो इस साल के आखिर तक मां बन सकती हैं. आइए डालते हैं ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस पर एक नज़र...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेहा धूपिया - हाल ही में एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी अपनी प्रेगनेंसी के बारे में फैन्स को बताया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले कुछ ही महीनों में एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. नेहा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करके यह जानकारी दी है. इस तस्वीर में प्रेग्नेंट नेहा अपने पति अंगद बेदी और बेटी मैहर के साथ दिखाई दे रही हैं.
आकृति खुराना - अपारशक्ति खुराना और उनकी वाइफ आकृति खुराना ने इसी साल जून में बताया था कि वह पेरेंट्स बनने वाले हैं. आपको बता दें कि अपारशक्ति और आकृति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और यहां वो अक्सर प्रेगनेंसी से जुड़ीं अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
किश्वर मर्चेंट - टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट के बारे में ख़बरें हैं कि वो भी जल्द मां बनने वाली हैं. आपको बता दें कि यह किश्वर और सुयश राय पहली बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस किसी भी समय बच्चे को जन्म दे सकती हैं.
एवलिन शर्मा - बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस एवलिन शर्मा भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रेगनेंसी से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एवलिन शर्मा और तुषान भिन्डी का यह पहला बेबी होगा.
रुचिका कपूर - टीवी सेलिब्रिटी रुचिका कपूर पिछले साल नवंबर में टीवी एक्टर शाहीर शेख से शादी कर सुर्ख़ियों में आई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रुचिका जल्द मां बनने वाली हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -