Bollywood Glamorous Singers: कनिका कपूर से नेहा कक्कड़ तक, ग्लैमर के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं ये सिंगर्स
चिट्टियां कलाइयां जैसे गाने से हर किसी को थिरकाने वालीं कनिका कपूर बेहद ग्लैमरस हैं. उनके ग्लैमर का अंदाजा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से लगाया जा सकता है. कनिका के सोशल मीडिया अकाउंट पर तमाम ऐसी तस्वीरें हैं जिनमें वह किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लग रहींं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेहा कक्कड़ यंग जनरेशन की चर्चित सिंगर हैं. युवाओं में उनके गाने का काफी क्रेज है. नेहा अच्छी आवाज के साथ ही ग्लैमरस पर्सनालिटी की भी मालकिन हैं.
इश्क वाला लव जैसे गाने से अपनी पहचान बनाने वालीं नीति मोहन बेहद ग्लैमरस हैं. वह अकसर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. नीति इंडियन आइडल 11 की जज भी रह चुकी हैं.
मोनाली ठाकुर ने अपनी आवाज से करोड़ों लोगों को झूमने पर मजबूर किया है. रियल लाइफ में मोनाली ना सिर्फ अपने बोल्ड बयानों बल्कि अपने बिंदास अंदाज के लिए भी फेमस हैं.
श्वेता पंडित ने ए आर रहमान के साथ मिलकर कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है. ग्लैमर के मामले में श्वेता पंडित किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.
नेहा भसीन बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर हैं. सुल्तान फिल्म के जग घूमेया गाने ने उन्हें खूब शोहरत दिलाई थी. नेहा रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -