Neha Kakkar Raksha Bandhan:भाई Tony kakkar से Neha kakkar को गिफ्ट में मिला मोटी रकम का चेक, बोलीं – ‘राखी हो गई सफल’, खुशी से किया डांस
रक्षा बंधन का त्यौहार भाई बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है. भले ही इस दिन भाई बहन को शगुन के तौर पर रूपए या कोई गिफ्ट देता है लेकिन ये वो रिश्ता है जिसका मोल पैसो से नहीं लगाया जा सकता. लेकिन अब रिवाज है तो निभाना पड़ेगा और यही तो मौका होता है जब बहन भाई से कर सकती है कोई भी डिमांड. ऐसी ही डिमांड इस रक्षा बंधन नेहा कक्कड़ ने भाई टोनी कक्कड़ से की. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेहा ककक्ड़ ने इस बार भी रक्षा बंधन धूमधाम से मनाया. जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की है. और मांगा भाई टोनी से भारी भरकम गिफ्ट जो उनके हाथ में नजर भी आ रहा है. (फोटो – सोशल मीडिया)
जी हां....चेक. 500 या 2100 नहीं बल्कि नेहा को इस बार भाई टोनी कक्कड़ से मिला है चेक. जिसकी रकम का खुलासा तो नेहा कक्कड़ ने भले ही नहीं किया लेकिन उनकी इंस्टा पोस्ट से ये बात तो साफ है कि इसमें मोटी रकम भरी गई है. (फोटो – सोशल मीडिया)
वहीं चेक मिलने के बाद तो नेहा कक्कड़ की खुशी का ठिकाना ही नहीं है. और वो कितनी खुश है ये तस्वीर साफ बयां कर रही है. (फोटो – सोशल मीडिया)
नेहा कक्कड़ ने रक्षा बंधन का त्यौहार कक्कड़ फैमिली के साथ मनाया जो तस्वीर नेहा ने शेयर की है उसमें उनके मम्मी पापा, बहन सोनू कक्कड़, भाई टोनी कक्कड़ नजर आ रहे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
हालांकि इन तस्वीरों में रोहनप्रीत सिंह नहीं हैं. जबकि वो नेहा के साथ परिवार के हर जश्न में शामिल होते हैं. लगता है रोहनप्रीत इस दिन अपनी बहनों के साथ बिजी होंगे. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -