Salman Khan Life Facts: 2300 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं Salman Khan, 27 साल पहले ही एक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमा डाले थे 100 करोड़!
Salman Khan Birthday: सलमान खान (Salman Khan) का आज बर्थडे है. फैंस के बीच ‘भाईजान’ नाम से पॉपुलर सलमान खान आज पूरे 56 साल के हो चुके हैं. इस खास मौके पर आइए एक नजर दौड़ाते हैं सलमान खान की लाइफ जर्नी पर…
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलमान खान इंडस्ट्री के मशहूर राइटर सलीम खान (Salim Khan) साहब के सबसे बड़े बेटे हैं. सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 में इंदौर में हुआ था. आपको बता दें कि सलमान खान का नाम पहले अब्दुल राशिद खान रखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर के पिता चाहते थे कि बेटा बड़े होकर क्रिकेटर बने लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
सलमान खान सबसे पहली बार बड़े पर्दे पर साल 1988 में आई फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ (Biwi Ho To Aisi) में नजर आए थे. फिल्म में सलमान खान ने एक्ट्रेस रेखा (Rekha) के देवर का छोटा सा रोल निभाया था.
बात यदि सलमान खान की पहली सोलो हीरो फिल्म की करें तो यह थी साल 1989 में आई ‘मैने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya). फिल्म में सलमान खान के अपोजिट एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) नजर आई थीं और यह फिल्म अपने समय की सबसे हिट फिल्म थी.
सलमान खान की पहली 100 करोड़ रुपये कमाई करने वाली फिल्म 1994 में आई ‘हम आपके हैं कौन’ (Hum Aapke Hain Koun) थी. यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे सफलतम फिल्मों में से एक मानी जाती है.
सलमान खान कंट्रोवर्सी में भी पीछे नहीं हैं. एक्टर पर काले हिरण के शिकार और हिट एंड रन आदि के आरोप लगते रहे हैं जिसके चलते वो जेल की हवा भी खा चुके हैं.
सलमान के करियर की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai) 339 करोड़ रुपये, बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) 320 करोड़ रुपये, सुल्तान (Sultan) 300 करोड़ रुपये आदि शामिल हैं.
अब बात अगर सलमान की नेटवर्थ की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर 2300 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं. इसमें फिल्मों से होने वाली आय, ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य सभी आय को शामिल किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -