Dheeraj Dhoopar से पहले इन टीवी स्टार्स ने बीच में ही छोड़ दिया था सुपरहिट शो, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल
कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में करण की भूमिका निभाकर लोगों का दिल जीतने वाले धूरज धूपर ने अब शो को छोड़ दिया है. हालांकि शो में धीरज की वापसी की संभावना है लेकिन ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने सालों तक शो में अहम किरदार निभाने के बाद उसे छोड़ दिया
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशोएब इब्राहिम ने ससुराल सिमर का में मुख्य भूमिका निभाई थी जिसमें उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ इब्राहिम भी थीं. लेकिन, एक समय ऐसा भी आया जब अभिनेता को शो छोड़ने का मन बनाना पड़ा और ये केवल 14 साल की छलांग के कारण था, जिसके लिए उन्हें स्क्रीन पर उम्र बढ़ने की आवश्यकता थी. वह इसके पक्ष में नहीं थे इसलिए उन्होंने ससुराल सिमर का को अलविदा कहने का फैसला किया.
ईशा सिंह ने अपना शो इश्क का रंग सफेद छोड़ दिया, क्योंकि उन्हें लीप के बाद शो में एक मां की भूमिका निभाने के लिए कहा गया था. एक्ट्रेस को डर था कि उसके करियर के मोड़ पर एक मां की भूमिका निभाने से उसे परदे पर छोटे किरदार निभाने की संभावना कम हो जाएगी.
एक था राजा एक थी रानी में दृष्टि के अभिनय ने खूब सराहना बटोरी थी. शो ने जनता के साथ सही तालमेल बिठाया और द्रष्टि के चरित्र ने भी ऐसा ही किया. बाद में शो को लीप में लिया गया. इसी वजह से एक्ट्रेस को शो में मां की भूमिका निभाने के लिए कहा गया था. क्योंकि वह स्क्रीन पर उम्र नहीं बढ़ाना चाहती थी, इसलिए उसने धीरे से अपने प्रोजेक्ट से बाहर कर लिया.
टीवी एक्टर मोहित सेहगल का भी अपने करियर में इतनी जल्दी पिता की भूमिका निभाने की कोई इच्छा नहीं थी. इसलिए उन्होंने लीप के बाद काफी शांत तरीके से शो सरोजिनी का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया.
निया शर्मा तब तक जमाई राजा का एक अहम हिस्सा थीं, जब तक निर्माताओं ने 20 साल का लीप लेने का फैसला नहीं किया था. निया ने शो में रवि दुबे के साथ भूमिका निभाई थी. पर्दे पर बढ़ती उम्र की वजह से निया ने अपने लोकप्रिय शो को अलविदा कहने का फैसला किया. निया शो में निश्चित रूप से बूढ़ा नहीं दिखना चाहती थी और उन्होंने ये भी स्पष्ट किया था कि उसे शो के प्रोडक्शन हाउस के साथ कोई समस्या नहीं थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -